Sunday, April 5, 2020

औरैया के खानपुर मदरसे में मिले जमातियों में चार कोरोना पौजीटिव मिलने से मचा हड़कंप




दैनिक अयोध्या टाइम्स अभिमन्यु शुक्ला जिला ब्यूरो औरैया

औरैया शहर के खानपुर मस्जिद में दो दिन पहले तेरह जमाती मुल्ला पकड़े गए थे। जिनके सैम्पल टैस्टिंग के लिए भेजे गए थे, जिनमें चार लोग पोजीटिव पाये गये हैं, जिन्हें देखते हुए डी एम औरैया ने लाक डाउन को सख्ती से पालन कराने के आदेश दिए। पुलिस ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर सड़कों पर निकल कर लाकडाउन का अपने-अपने घरों में रह कर पालन करने का आग्रह किया।इन जमातियों में 11 शामली के तथा 2 तिलंगाना के मुसलमान पकड़े गए थे। प्रशासन मदरसे को सेनेटाइज करवाने में लगा। पुलिस मदरसे में मिले जमातियों की जांच में जुटी।


 

 



 

No comments:

Post a Comment