दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर- राशन की दुकान पर पहुंचकर वितरण एवं भंडारण आदि की स्थिति का जायजा लिया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि राशन की दुकान पर भंडारण एवं वितरण की स्थिति संतोषजनक मिली वही वार्डों में साफ-सफाई की व्यवस्था बेहद खराब मिल रही है जिसके लिए उन्होंने अधिशासी अधिकारी को अभियान चलाकर यथाशीघ्र सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान रास्ते में गैस हॉकर को रोककर अपर जिलाधिकारी ने गैस सिलेंडर का वजन भी कराया। गैस सिलेंडर का वजन सही मिला। इसके अलावा स्टार चौराहे पर भी वे पुलिस बल के बीच पहुंचे तथा कहा कि ड्यूटी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें।
No comments:
Post a Comment