Wednesday, April 15, 2020

अपने स्तर से परीक्षण कर बनाई है सूची जरूरतमन्दों की जिनको प्रतिदिन भेजते है भोजन के पैकेट




पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ*

लखनऊ :- भारत में फैली महामारी कोरोना कोविड19 के दौरान देश में घोषित लॉक डाउन में जरूरतमन्दों के लिये मददगार के रूप में उभरे पूर्व नामित पार्षद अजीत सिंह द्वारा वार्ड बालागंज के जरूरतमन्द व असहाय लोगो के लिये अपने कार्यालय जलनिगम रोड स्थित कम्युनिटी किचन से लगातार लॉक डाउन की घोषणा के बाद से रोजाना खाने के पैकेट बनवाकर 250 से तीन सौ परिवारों को भोजन पहुचाने का काम कर रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला सचिव एवं नगर निगम लखनऊ में नामित पार्षद के रूप में जन सेवा कर उन परिवारों की मदद व सेवा करने का प्रण लेकर जो परिवार सरकारी लाभ का फायदा न ले पा रहे है। और न ही कोई उस ओर ध्यान दे पा रहे है। उन परिवारों के लिये दलमत राजनीति से दूर होकर समाजसेवक के रूप में आज के समय में उभर के आये है। इस कुटिल कार्य में उनका साथ अनूप सिंह, दीपक कुमार गुप्ता, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह , अतुल सिंह , रवि अरोरा, आशीष तिवारी, राजू तिवारी , ज्ञान सोनकर , शिवधार पांडेय एवं अन्य लोग लगे हुए।


 

 



 

No comments:

Post a Comment