Wednesday, April 8, 2020

अमेठी/ तहसील प्रशासन द्वारा जरुरत नंदों को वितरण किया गया खाद्य सामग्री






संवाददाता दिनेश कुमार चौरसिया की रिपोर्ट

तहसील तिलोई परिक्षेत्र ग्राम सभा सिंहपुर में कोविट 19 कोरोना महामारी के चलते जरुरत मंद गरीब लोगों को तहसील प्रशासन एवं ग्राम प्रधान द्वारा वितरण किया गया खाद्य सामग्री बताते चले की सिंहपुर गाँव के जमुना नगर झगडू , जमुना देई ,  आदि सैकड़ों मंगता परिवार को खाद्य सामग्री एवं कोरोना सुरक्षा के मद्देनजर मास्क सेनेटाइजर जरुरी सामग्री वितरण किया गया इस मौके पर कानून गो धनंजय श्रीवास्तव लेखपाल सुरेश शुक्ला एवं ग्राम प्रधान श्रीचन्द चौरसिया रहे मौजूद !


 

 



 



No comments:

Post a Comment