*अजय कपूर के "सेवकों" की बेजा हरकत पर भड़के पल्लेदार और लेबर, जनता ने आपदा के समय भी भेदभाव करके खाना बांटने वालों को जमकर कोसा। भाजपाई बोले "सेक्यूलर-सेक्यूलर" चिल्लाने वालों की पोल खुल गयी\
*कानपुर।* ट्रांसपोर्ट नगर में पूर्व विधायक अजय कपूर द्वारा बंटवाए जा रहे भोजन का पल्लेदारों और गरीबों ने वहिष्कार कर डाला। अजय कपूर के "सेवकों" द्वारा कथित तौर पर "जाओ अपने विधायक से खाना मँगाओ, हमसे क्यों मांगते हो..?" जैसा डायलॉग मारे जाने से ट्रांसपोर्ट नगर के पल्लेदार भड़क गए थे। पूर्व विधायक के सेवकों पर धार्मिक आधार पर भेदभाव करने जैसे गंभीर आरोप भी पल्लेदारों ने लगाये।
इलाकाई लोगों के अनुसार ट्रांसपोर्ट नगर में फंसे रह गए लगभग तीन दर्जन ड्राइवर, लेबर, पल्लेदारों को विधायक महेश त्रिवेदी और केडीए रसोई से रोजाना दोनों समय भोजन पहुंचाया जा रहा था। गुरुवार की दोपहर को रोड पास की समस्या के कारण विधायक के यहां से भोजन नहीं पहुंच पाया। 20 से 22 पल्लेदारों को भूखा देखकर, इलाके के कुछ लोग इनको लेकर अजय कपूर के "सेवकों" के पास पहुंचे। पल्लेदारों का आरोप है कि ट्रांसपोर्ट नगर के केडीए कालोनी और ढकनापुरवा इलाकों में अजय कपूर के 'जनसेवक रसोई' का खाना बांट रहे लोगों ने इफरात में होते हुए भी बड़ी हिकारत से खाने के महज 5 पैकेट देने को कहा।
आरोप है कि खाना बांट रहे कपूर के "सेवकों" पूर्व पार्षद राजू हनीफ, पीर मुहम्मद और उसके पुत्र मो.शारिक आदि ने टौंट भी कसा की "अपने विधायक महेश त्रिवेदी से कहकर भोजन मँगाओ..हमसे मांगने क्यों आ गए? कपूर के सेवकों की इस हरकत पर लेबर-पल्लेदार भड़क गए। दर्जनों गुस्साए पल्लेदारों ने वहां खाना लेने से मना कर दिया और लौट पड़े। कइयों ने आरोप लगाया कि
खाना बांट रहे लोगों में से कुछ ने अजय कपूर के ओर से सीधे-सीधे एक खास मुहल्ले के लोगों के लिये ही खाना होने की बात कह दी। बाद में पल्लेदारों को भड़का देख इलाके के कुछ कांग्रेसी नेता उनको मनाने पीछे-पीछे गए, लेकिन बेइज़्ज़ती से नाराज पल्लेदार नहीं माने। बाद में इलाकाई लोगों ने विधायक महेश त्रिवेदी के कार्यालय को सूचित किया। वहां से तुरंत तीन दर्जन भोजन पैकेटों की व्यवस्था करके ट्रांसपोर्ट भेजा गया। तब जाकर पल्लेदारों व लेबरों ने भोजन किया।
No comments:
Post a Comment