पिनाहट। वैश्विक कोरोनावायरस महामारी से ग्रामीणों को बचाव हेतु जागरूक करने के लिऐ बुधबार को मनसुखपुरा पुलिस ने 7 गांव में करीब 70 कोरोना फाइटर तैयार किये गये । प्रत्येक गांव में 10 कोरोना फाइटरो की टीम बनाई गई है। प्रत्येक गांव में बनाए गए करना फाइटर के लिए सफेद ड्रेस कोड भी लागू किया गया है। थाना प्रभारी मनसुखपुरा अशोक कुमार ने बुधवार को मनसुख पुरा थाना क्षेत्र के करीब 7 गांव के 70 कोरोना फाइटरो को थाना परिसर पर बुलाया गया । और सभी कोरोना फाइटरो को सफेद रंग के ड्रेस कोड टी-शर्ट वितरित की गई। और सभी कोरोना फाइटरो को लॉक डाउन उल्लंघन का पालन करने की शपथ दिलाई गई। वहीं थाना प्रभारी मनसुख पुरा अशोक कुमार ने बताया कि 7 गांव के लिए 70 कोरोना फाइटर तैयार किए गए हैं । जिन्हें सफेद रंग की ड्रेस कोड की टी शर्ट वितरित की गयी है। सभी लोगों को ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए कहा गया है। सभी लोग लॉक डाउन का पालन करते हुए ग्रामीणों को जागरूक करेंगे।
No comments:
Post a Comment