सुसनेर। समीपस्थ ग्राम मोड़ी में महिला एवं बाल विकास के पर्यवेक्षक काजल गुनवादिया के निर्देशानुसार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ममता सेन ,व आशा रामकुवर द्वारा घर घर जाकर महिला कोरोना वायरस महामारी के बचाव की जानकारी देकर जागरूक किया। तथा लोगों को लाकडाउन के दौरान घर पर ही रहने की समझाइश दी। साथ ही कलेक्टर द्वारा गठित स्वास्थ दल द्वारा भी घर घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment