राजधानी लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र के चंदन नगर इलाके में भीषण आग लगने से कपड़ों की कई दुकानें जलकर राख हो गईं। हादसे से हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि सोर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई जिसमें कपड़े की तीन दुकाने जल कर खाक हो गई। लॉक डाउन के चलते सन्नाटा पसरा रहने की वजह से जब तक इसकी सूचना प्रशासन को मिल पाती उससे पहले ही लाखों का माल जल कर खाक हो गया। प्रशासन को इसकी सूचना मिलते ही आनन फानन फायर बिगेड की गाड़ी और आलमबाग थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। किसी तरह से आग को काबू में कर लिया गया है। किन व्यापारियों का लाखों का नुक्सान हो गया है। आग के चलते कोई जनहानि नहीं हो हुई।
No comments:
Post a Comment