तुरकौलिया। शंकर सरैया दक्षिणी पंचायत के रामा टोला गांव निवासी एक व्यक्ति की झोपड़ी में आग लगने से हजारों रुपये का सामान खाक हो गया। पीडित नागेन्द्र ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम अज्ञात कारणों से उनके झोपड़ी में आग लग गई। आग लगने की जब जानकारी हुई तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे घर में रखे कपडे़, बर्तन, कुर्सी, आनाज सहित 15 हजार रुपये नकदी जलकर खाक हो गई। वही घर मे बांधा गाय झुलस गया। आग का विकराल रूप देख आसपास के ग्रामीण भी आग बुझाने में जुट गए। बताया जाता है कि आग पर समय रहते काबू नहीं पाया गया होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। आग बुझाने के दौरान पीड़ित की पत्नी तेलसारी देवी का हाथ बुरी तरह जल गया। जिसका ईलाज प्राथमिक स्वस्थ केंद्र तुरकौलिया में चल रहा है। सीओ संतोष कुमार सुमन ने बताया कि सूचना मिलते ही राजस्व कर्मचारी को जांच के लिए भेज दिया गया है। मौके पर पहुँचे मुखिया गोपाल महतों ने पीड़ित परिवार को खाद्दान्न व सहयोग राशि देकर सांत्वना जताई।
No comments:
Post a Comment