Tuesday, April 7, 2020

आई0आई0ए0 के चेयरमैन ने गरीबों को भोजन वितरण किया

कानपुर, विश्व में फैली कोरोना महामारी से जहां विश्व में कोहराम मचा है जिसका आंशिक असर भारत में भी है, तो वही देश में हर तरफ गरीबों के मददगारो ने भी अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए गरीबों के खाने की व्यवस्था शुरू कर दी है। गरीबों के लिए सामाजिक संस्थाओं ने हमदर्दी का हाथ बढ़ाया तो वही राजनीतिक व्यक्तियों ने भी इस संकट की घड़ी में देश के गरीबों के लिए अपने द्वार खोल दिए जो यह दर्शाता है कि भारत में आज भी मानवता का राज है।प्राप्त जानकारी के अनुसार,चौबेपुर आईआईए चेयरमैन परिमल बाजपेई सचिव निलेश कुमार एवं शशांक त्रिवेदी ने चौबेपुर क्षेत्र के कालरा भट्टा विष्णु भट्टा सरन भट्टा समेत चौबेपुर के कई इलाकों में मजदूरों,गरीब परिवारों को भोजन वितरण किया।परिमल बाजपेई ने कहा कि कोई भी गरीब परिवार लॉक डाउन के दौरान भूखा नहीं रहेगा ईट भट्टों पर जाकर उन्होंने कहा कि किसी को कोई दिक्कत हो तो सूचना दें तत्काल राहत सामग्री पहुंचाई जाएगी।

 

No comments:

Post a Comment