Sunday, April 5, 2020

ऑल जर्नालिस्ट प्रेस काउंसिल ने जरूरतमंदों को बाटा राशन वा अन्य सामग्री




 कानपुर- कानपुर महानगर में कोरोनावायरस का जहां प्रकोप इतना बढ़ रहा है वहीं पर गरीबों को कानपुर नगर में जगह-जगह जाकर के राशन व अन्य सामग्री  गरीबों को वितरित किया, और जरूरतमंदों को ऑल जर्नालिस्ट प्रेस काउंसिल परिवार ने रेल बाजार में अति जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया जिसको पाठके गरीबों के चेहरे खिल गए  , और यह संस्था हमेशा   एजेपीसी परिवार पूरा एकत्रित होकर के जगह-जगह गरीबों  लोगों की मदद करते रहते हैऔर पुलिस प्रशासन में जाकर के पानी की बोतल का भी वितरण किया, यह कार्यक्रम रोज प्रतिदिन जबसे लॉकडाउन हुआ है तब से चल रहा है और आगे भी ऐसे ही चलता रहेगा ऐसा एजेपीसी के परिवार के सदस्यों ने बताया और संस्था बढ़-चढ़कर के प्रति दिन और आगे बढ़ बढ़ के गरीबों व जरूरतमंदों की मदद कर रही है कार्यक्रम में सभी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और लोगों की मदद करने में हमेशा आगे रहते हैं *कानपुर से विजय कुमार की रिपोर्ट*


 

 



 

No comments:

Post a Comment