Tuesday, April 7, 2020

11 बीघा गेंहू की फसल जल कर राख, देरी से पहुंची दमकल, किसानों ने मुआवजा मांग की।




बाह। गेहूं की फसल पक कर तैयार हो गयी है लेकिन किसानों के लिए खेत में आग लगने की घटना हदास कर देती है। बटेश्वर के स्याईच गांव में गेहूं की पक्की फसल में आग लगने से 11 बीघा खेती राख हो गयी है। दमकल को आग लगने की सूचना दी। जब तक दमकल पहुंची किसानों ने आग पर काबू कर लिया था। मौके पर बटेश्वर चौकी पुलिस भी पहुंची। 

सोमवार को दोपहर को किसान बाबूराम, सत्यप्रकाश, विजेंदर कुमार पिता सुगर सिंह , शांति देवी पत्नी ध्रुव सिंह कलींजर निवासी की गेहूं की पक्की खड़ी फसल में आग लग गयी। वंही पास में श्रीकृष्ण पुत्र रामचंद्र निवासी जसवंत की ठार के खेत तक आग पहुंच गई। खेत की रखवाली कर रहे किसानों ने आग को देखा तो आग बुझाना शुरू कर दिया। चीख पुकार पर स्याईच गांव के ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए। आग को बढ़ते देख कर ग्रामीणों ने दमकल को कॉल किया। दमकल के पहुंचने तक ग्रामीणों ने आग पर काबू कर लिया था। वंही आग की सूचना पर बटेश्वर चौकी इंचार्ज योगेश कुमार  मौके पर पहुंचे। किसानों ने प्रशासन से 11 बीघा गेहूं की फसल के मुआवजा की मांग की है।


 

 



 

No comments:

Post a Comment