Thursday, April 30, 2020
जांच के नाम पर हो रही.धन उगाही प्रशासन अंजान
लोडर वाहन की टक्कर से युवक की मौक़े पर मौत
मौके क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार व थाना प्रभारी देवेंद्र नाथ मिश्रा मय पुलिस बल के पहुँचे ।
समाजसेवी अर्पित शुक्ला ने जरूरतमंदों को बांटा खाद्य सामग्री
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर विधायक ने मरीजों को वितरित किये मास्क
हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)कोरोना जैसी घातक महामारी को देखते हुए सांडी विधानसभा विधायक प्रभाष कुमार में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहिरोरी व सुरसा में मास्क व साबुन वितरित किये व लोगों से घरों में सुरक्षित रहने की अपील भी गई। जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय विधायक प्रभाष कुमार के द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहिरोरी में मरीजो को कोरोना को लेकर जानकारी दी और घरों में ही सुरक्षित रहने की सलाह दी गई। इस दौरान विधायक द्वारा लोगों को मास्क व साबुन भी वितरित किए गए। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई, आदि के लिए भी सलाह भी दी। विधायक प्रभाष कुमार ने कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए वह सदैव प्रयासरत हैं।अस्पताल में विधायक ने आईसोलेसन वार्ड का निरीक्षण किया निरीक्षण में सभी व्यवस्थाये सही पायी गयी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक मनोज सिंह ने लोगो को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी व सोशल डिस्टेंसिग को भी ध्यान रखने को कहा व लोगो को जागरूक किया।अधीक्षक मनोज सिंह ने बताया कि हमारी टीम गांव गांव जाकर लोगो को जागरूक कर रही है व सभी को घरों में रहने की सलाह भी दी जा रही है।इसके साथ ही विधायक प्रभाष कुमार ने एम्बुलेंसकर्मियों को सम्मानित भी किया इस दौरान डॉ हेमन्त राव, विधायक प्रतिनिधि शिवम पांडे,केबी सिंह,गौरव ठाकुर,,डॉ एलेक्स चांद,पंकज अग्निहोत्री सहित पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।
एएसपी ने किया कस्बे के हॉटस्पॉट एरिया का निरीक्षण
पिहानी,हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)एएसपी त्रिगुण बिसेन हॉटस्पॉट एरिया मोहल्ला लोहानी के पॉइंट्स को चेक किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों से यह जानकारी भी ली कि आसपास के लोगों का सहयोग किस प्रकार से पुलिस को मिल रहा है। एएसपी पश्चिमी त्रिगुण बिसेन ने कोतवाल सूर्य प्रकाश शुक्ल को निर्देश दिए कि कोरोना महामारी की विषम परिस्थितियों के समय सभी पुलिसकर्मियों के साथ सजगता से ड्यूटी कर अपने कर्तव्य का अच्छी प्रकार से निर्वहन करें। साथ ही निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार से लोगों की आवाजाही न होने दी जाए। 03 मई तक इस हॉटस्पॉट एरिया में कोई भी दुकान नहीं खुलेगी। इसी बीच उन्होंने पूरे मोहल्ले की स्थितियों का जायजा भी लिया।
युवती ने फांसी लगाकर किया खुदकुशी का प्रयास, हरदोई रेफर
शाहाबाद ,हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)मामूली घरेलू विवाद को लेकर एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। परिजनों ने तत्काल उसे सीएचसी में भर्ती कराया। हालत चिंताजनक होने के कारण हरदोई रेफर किया गया है। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खेडा बीबीजई निवासी निशा 20 वर्ष पुत्री अरविन्द ने घर के अंदर आपसी विवाद के चलते फांसी लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। परिजनों ने देखने के बाद तत्काल युवती को नीचे उतारा । और सीएचसी में भर्ती कराया । परंतु हालत चिंताजनक होने के कारण युवती को हरदोई रेफर किया गया है।
34 वें दिन भी वितरित की सपा नेताओं ने समाजवादी राहत सामग्री
हरदोई ।(अयोध्या टाइम्स)समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर कोशिश कोई भी भूखा ना रहे के चलते आज लॉक डाउन के चलते 34 वें दिन समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव संजय कश्यप, समाजवादी छात्र सभा के नि0 राष्ट्रीय सचिव मुकुल सिंह आशा, समाजवादी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के नि0 जिलाध्यक्ष रामज्ञान गुप्ता ने समाजवादी राहत सामग्री शहर के विभिन्न जगहों पर जाकर ज़रूरतमंद लोगों व महिलाओं को देकर उनका सहारा बनने का काम किया तथा सभी लोगों से कहा कि लॉक डाउन का पालन करें व मास्क व सैनेटाइज़र का प्रयोग करें। और साथ ही सोशल डिस्टेंस के लिए भी जागरूक किया। सपा नेताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्देश पर हम समाजवादी लोग लगातार 34 दिन से उन ज़रूरतमंद परिवारों तक राहत सामग्री पहुंचाने का काम कर रहे हैं। जो कि बेहद ज़रूरतमंद हैं। जिनको 2 समय की रोटी मिलने में दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा हैं। हम समाजवादी लोग ऐसे ही लगातार 34 दिनों से समाजवादी राहत पैकेट वितरण का काम कर रहें है और आगे लगातार करते रहेंगे। इस मौके प्रमोद गुप्ता, अवनीश पांडेय, सुधीर गुप्ता मिन्ना, अंकित सिंह, धर्मेंद्र यादव दीपू, आदित्य यादव, अभिषेक शुक्ला, अनुज यादव, मौजूद रहे।
थर्मल स्क्रीनिंग टीम का दूसरे दिन कई स्थानों पर पुष्प वर्षा से हुआ जोरदार अभिनन्दन
हरदोई:-(अयोध्या टाइम्स)माधौगंज कस्बे में जिलाधिकारी पुलकित खरे के निर्देश पर 29 अप्रैल से शुरू हुई थर्मल स्क्रीनिंग जांच के लिए सभी टीमों द्वारा दूसरे दिन भी घर-घर पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। वही अधिशासी अधिकारी डॉ प्रकाश चंद्र गोपालन की देखरेख में नगर पंचायत कर्मियों द्वारा सेनेटाइज का कार्य दिनभर चलता रहा। तथा कस्बे में लाकडाउन को पूरी तरीके से अनुपालन कराने के निमित्त थानाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रताप सिंह अपने दल बल के साथ काफी सख्ती से मुस्तैद रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में मोहल्ला किदवई नगर में टीम के पहुंचने पर रेडक्रॉस सोसायटी के पूर्व सचिव/प्रबन्ध समिति सदस्य पत्रकार दुर्गेश दीक्षित के पिता यमुना प्रसाद दीक्षित ने टीम के सभी सदस्यों को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया , बेटे अरनव ने कोरोना वारियर्स को हस्तलिखित आभार पत्र और बेटी अदिति ने हाथ से बने कागज के फूल देकर उन्हें सम्मानित किया। वहीं पत्रकार एवं समाजसेवी दुर्गेश दीक्षित द्वारा स्वास्थ्य टीम पर पुष्प वर्षा से अभिनन्दन करके टीम का उत्साहवर्धन किया गया। इसके अलावा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष एवं समाजसेवी नवल माहेश्वरी के आवास पर पहुंची थर्मल स्क्रीनिंग टीम जहाँ उनके घर की महिलाओं द्वारा पुष्पों की वारिश करके सभी का जोरदार स्वागत किया गया मौके पर मौजूद समाजसेवी नवल माहेश्वरी ने पुलिस प्रशासन एवं चिकित्सकों के अहम योगदान की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कोरोना संक्रमण में ड्यूटी कर रहे सभी नागरिकों के प्रति आभार जताया। इसके अलावा डॉ नीरज गुप्ता सहित कस्बे में कई अन्य स्थानों पर टीम का अभिनंदन किया गया। टीम ने घर-घर पहुंचकर स्कैनिंग करते हुए कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी को जागरूक रहने के प्रति आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
टीम पर बरसे गेंदे के फूल और डॉक्टरों को पहनाई माला
सण्डीला/हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)कछौना में सम्पूर्ण लॉक डाउन कर थर्मल स्क्रिनिग का कार्य शुरू हो गया है। आज दूसरे दिन भी डॉक्टर के साथ लगी सभी लोगो पुर फूलो की बारिश कर, सभी कोरोना योद्धाओं को माला पहनाकर सभी का हौसला बढ़ाया। साथ साथ ही ताली की गड़गड़ाहट से पूरा मोहल्ला गूंज उठा।
डॉ०विनीत से वार्ता कर जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि लोग बहुत ही अच्छे पूरा सहयोग कर रहे है। अभी तक किसी प्रकार की कोई दिक्कत या समस्या नही हुई। यहाँ की जनता हम सभी का स्वागत कर हमारा हौसला भी बढ़ा रही है।
स्वनिर्मित मास्क बनाकर असहाय लोगो में किया वितरित
सण्डीला/हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)आज हरदोई जनपद के सण्डीला नगर मे कोरोना वैश्विक महामारी के चलते नगर मे हिन्द तिरंगा यात्रा की टीम के द्वारा संयोजक पीयूष गुप्ता के घर पर स्वनिर्मित मास्क बनाकर असहाय लोगो को बांटे गए और साथ ही लॉक डाउन का पूर्ण समर्थन करने को कहा और सबको सूचित किया कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के घर से बाहर न निकले-बहुत ही आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले। इस दौरान हिन्द तिरंगा यात्रा के संयोजक पीयूष गुप्ता, हर्षित सिंह, नमन श्रीवास्तव, अमर शर्मा, आकाश सिंह, नैमिष गुप्ता, विक्की सिंह, सौरभ शर्मा, कुनाल वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
समाजसेवी संस्था जय भोले सेवा समिति ने लोगो को वितरित की खाद्य सामग्री
शाहाबाद ,हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)आज समाजसेवी संस्था जय भोले सेवा समिति के द्वारा जरूरतमंद लोगों को सब्जियां एवं खाद्य सामग्री वितरण की गई। संस्था के मीडिया प्रभारी एस पी सिंह ने बताया कि आज संस्था के पास कई जरूरतमंद लोगों के फ़ोन आये ।उन लोगों ने बताया कि हमारे पास खाद्य सामग्री समाप्त हो गई है। खाने को कुछ बचा नहीं है इस सूचना पर संस्था अध्यक्ष वीरेंद्र राठौर ने तुरंत एस पी सिंह एडवोकेट को जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने का आदेश दिया। संस्था के पदाधिकारियों ने
घर -घर जाकर सब्जियों का रोज की तरह वितरण किया। जिसमें जय भोले सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र राठौर, मीडिया प्रभारी एसपी सिंह एडवोकेट शिवपूजन राठौर विक्रम राठौर, प्रमोद कश्यप, नवनीत गुप्ता, सुंदरलाल गुड्डन, आदि लोगों का सहयोग रहा|
ट्विटर के सहारे पुलिस बनी मददगार
हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)लाकडाउन के दौरान अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद पाली पुलिस थाना अध्यक्ष डीपी के नेतृत्व में कोरोना रूपी इस संकट की घड़ी में पीड़ित मानवता की मदद कर अपना मानव धर्म निभा रही।
पाली नगर के मोहल्ला विरहाना निवासी शिवानंद मिश्र ने हरदोई पुलिस के साथ लखनऊ के उच्च अधिकारियों को ट्वीट कर बताया कि उनकी मा एक रोग से ग्रस्त है और उनकी दवा हरदोई से आती है लेकिन लाकडाउन की मजबूरी के कारण उनको दबाई नही मिल पारही है जिस के चलते वह और परिवार बहुत परेशान सै ट्वीटर के माध्यम से युवक द्वारा मदद की गुहार की जानकारी जब थाना अध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रताप सिंह को हुई तो उन्होंने तत्काल शिवानंद मिश्र से सम्पर्क किया और उनसे दवाओं का पर्चा मंगवाने के पश्चात थाना अध्यक्ष श्री सिंह ने हरदोई के आर के मेडिकल स्टोर से दवा मंगा कर स्वयं उन दवाओं को लेकर शिवानंद के घर पहुंचे और उन्होंने शिवानंद की मां को दवाई सौंप दी।पुलिस की मदद से शिवानंद और उनका परिवार बेहद खुश हैं उन्होंने कहा कि उनकी एक बहुत बड़ी समस्या का पाली पुलिस ने समाधान कर दिया इसके लिए वह थाना अध्यक्ष के आभारी रहेंगे आपको बताते चले कि इससे पहले भी पाली थाना अध्यक्ष ने एक अन्य जरूरतमंद परिवार को लखनऊ से दवाई मंगा कर उन्हें सौंपी थी फिलहाल पाली पुलिस के इस नेक और मानवीय कार्य की हर कोई प्रशंसा करता दिखाई देता है।
ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता में काव्या गुप्ता ने पाया जिले में द्वितीय स्थान
पाली(हरदोई)-(अयोध्या टाइम्स)हरदोई जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा लॉक डाउन में कुछ दिन पूर्व एक ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें कई तरह की ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। जिसके बारे में जानकारी देते हुए विद्यालय के जीव विज्ञान शिक्षक प्रवीण मिश्रा ने बताया कि नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पढ़ने बाली काव्या गुप्ता ने शीर्षक 'कोरोना को हराना है भारत से भगाना है' विषय पर आधारित निबन्ध प्रतियोगिता में जनपद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है जिससे उनके परिवारीजनों व गुरुजनों में खुशी का माहौल व्याप्त है इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सुशील चंद्र त्रिवेदी ,अध्यक्ष राम नरेश सिंह चौहान , श्रीमान देवेंद्र पाल सिंह के साथ साथ विद्यालय परिवार ने उसे बधाई देते हुए उसके उज्ववल भविष्य की कामना की।
कोविड-19 कोरोना वायरस के दृष्टिगत वर्तमान समय में साइबर अपराधियों द्वारा की जा रही घटनाओं के सम्बन्ध में सुझाव व आवश्यक दिशा निर्देश
कोविड-19 कोरोना वायरस के दृष्टिगत वर्तमान समय में साइबर अपराधियों द्वारा आमजनमानस से प्रधानमंत्री केयर फण्ड के नाम पर, रोजमर्रा के सामानों की ऑनलाइन डिलीवरी के नाम पर, सरकारी योजनाओं में सब्सिडी आदि के नाम पर धोखाधड़ी की घटनाएं की जा रही हैं । जिस सम्बन्ध में आमजनमानस को जागरुक करने हेतु निम्नलिखित आवश्यक दिशा निर्देश व सुझाव दिए गए हैं-
थाना शिवरतनगंज पुलिस द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 03 अभियुक्त गिरफ्तार
शिवपुरी पुलिस द्वारा अंधेकत्ल का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
शाम ढलते ही दौड़ने लगते हैं बालू से भरे ट्रैक्टर
शहर से गांव लौटे परिवार खून नहीं मिला रोजगार 2 जून की रोटी के लिए हुआ मोहताज। हॉट
जीवन-शक्ति योजना में 10 हजार महिलाओं ने कराया पंजीयन तैयार हो रहे 20 लाख मास्क
जीवन-शक्ति योजना में महिलाओं को मास्क निर्माण के कार्य आदेश पोर्टल के माध्यम से ही सीधे प्रदान किये जा रहे हैं। महिलाओं द्वारा मास्क बना लेने के बाद राज्य शासन द्वारा उनके बैंक खातों में उसी दिन राशि अंतरित कर दी जा रही है।
योजना में मास्क निर्माण गतिविधियों से जुड़ने के लिये हेल्पलाइन नम्बर 0755-2700800 पर पंजीयन कराया जा सकता है। योजना के बारे में विस्तृत जानकारी भी इसी नम्बर पर प्राप्त की जा सकती है।
वाहनों का कर जमा करने की अंतिम तारीख 15 मई निर्धारित
शिवपुरी, 30 अप्रैल 2020/ राज्य शासन ने प्रदेश में लॉकडाउन के चलते वाहनों का संचालन और परिवहन कार्यालय बंद होने के कारण वाहनों का मासिक तथा त्रैमासिक कर जमा करने की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 15 मई, 2020 निर्धारित कर दिया है। परिवहन आयुक्त श्री व्ही. मधु कुमार द्वारा म.प्र. मोटरयान कराधान नियम-1991 के नियम-7 के अंतर्गत इस बारे में परिपत्र जारी किया गया है।
पाँच दिवसीय अल्प-विराम सत्र ऑनलाइन आयोजित करने का निर्णय
‘‘लॉकडाउन में बाहर नहीं, भीतर चलें’’ सिद्धांत पर होंगे सत्र
शिवपुरी, 30 अप्रैल 2020/ राज्य आनंद संस्थान द्वारा ऑनलाइन कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से पाँच दिवसीय अल्प-विराम सत्र आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति संस्थान की वेबसाइट https://www.
पाँच दिवसीय अल्प-विराम कार्यक्रम में प्रतिदिन सुबह 10 से 11.30 बजे तक सत्र होगा। इसके पहले सुबह 7 से 8 बजे तक सभी प्रतिभागियों को स्वयं डायरी पेन के साथ एक घंटा दिए गये प्रश्नों का अल्प-विराम लेना होगा।
‘‘प्रथम आये-प्रथम पाए’’ फार्मूले के आधार पर 40 प्रतिभागियों को इस कार्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा। कार्यक्रम के संबंध में अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर-7723929667 पर प्राप्त की जा सकती है। जिन आवेदकों को अल्प-विराम कार्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा, उनके मोबाइल नम्बर के आधार पर संवाद के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा। व्हाट्सएप ग्रुप पर सभी प्रतिभागी एक-दूसरे से परिचय प्राप्त करेंगे। प्रतिदिन सुबह 10 से 11.30 बजे सत्र की लॉगइन आईडी एवं यूजर पासवर्ड WhatsApp group पर दिया जायेगा। सत्र के लिए आप अपने घर में किसी भी शांत स्थान पर डायरी एवं पेन के साथ बैठें।
सत्रों का विषय
सत्र में पहले दिन-सेल्फ अवेयरनेस (समाज, परिवार एवं स्वयं के प्रति जागरूकता), दूसरे दिन- चिंता का दायरा-प्रभाव का दायरा, (कैसे चिंता को चिंतन में परिवर्तित कर समाधान की ओर बढ़ें), तीसरे दिन-जीवन का लेखा-जोखा (कृतज्ञता, क्षमा, माफी, धन्यवाद), चैथे दिन-सम्पर्क, सुधार और दिशा (शांत समय में भीतर की शक्ति से जुड़ना) और पाँचवे दिन-संबंध एवं जीवन का उद्देश्य विषय पर परिचर्चा होगा।
जवाहर काॅलोनी, इमामबाड़ा एवं लुकवासा फीडर पर विद्युत प्रवाह बंद रहेगा आज
शिवपुरी, 30 अप्रैल 2020/ 33 के.व्ही. आईटीआई उपकेन्द्र के जवाहर काॅलोनी, इमामबाड़ा तथा लुकवासा फीडर पर मानसून पूर्व आवश्यक रखरखाव कार्य कराये जाने के कारण 01 मई 2020 को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। उक्त फीडर के बंद रहने से प्रातः 08 बजे से शाम 04 बजे तक जवाहर काॅलोनी एवं इमामबाड़ा, नहरकुआ, हरदौल मंदिर से संबंधित क्षेत्र तथा प्रातः 09 बजे से शाम 05 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र देहरदा सड़क, लुकवासा एवं केलधार से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
बिल्डिंग मटेरियल सामग्री की दुकानें प्रातः 11 बजे से शाम 04 बजे तक खुलेंगी
शिवपुरी, 30 अप्रैल 2020/ भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के तहत कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी द्वारा आदेश जारी किया गया है। जिसके अनुसार संपूर्ण जिलांतर्गत सीमेंट, सरिया, गिट्टी, ईट, रेत आदि भवन निर्माण सामग्री (बिल्डिंग मटेरियल) तथा हार्डवेयर (बिल्डिंग मटेरियल) की दुकानें प्रातः 11 बजे से शाम 04 बजे तक खुली रहेंगी। इस सामान की होम डिलेवरी भी इसी निर्धारित समय में की जा सकेगी। हार्डवेयर रिटेल दुकानों को खोलने के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी (एसडीएम) से अनुमति लेनी होगी।
सार्वजनिक स्थलों एवं कार्यस्थलों पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा। प्रत्येक दुकानदार अपनी दुकान के अंदर एवं बाहर सोशल डिस्टेसिंग के पालन के लिए एक-एक मीटर की दूरी पर गोले बनाये जाने की व्यवस्था करेंगे। कोई भी दुकानदार तथा संचालक अपनी दुकान के अंदर 05 से अधिक व्यक्तियों को एकत्र नहीं होने देगा। सभी दुकानों एवं कार्यक्षेत्रों को सैनेटाइज करते हुए स्थान को स्वच्छ रखना होगा।
सभी दुकान संचालक दुकान में आये हुए सभी आगन्तुक ग्राहकों के नाम, पता एवं मोबाइल नंबर की सूची तैयार करेंगे। उक्त आदेश का दृढ़तापूर्वक पालन करना सुनिश्चित करेंगे। आदेश का उल्लंघन करने पर उल्लंघनकर्ता दुकान संचालक की दुकान बंद तथा उसके विरूद्ध भारतीय दण्ड प्रक्रिया की धारा 188 एवं अन्य सुसंगत अधिनियमों के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
ग्रामीणों ने ली गांव को मलेरिया मुक्त बनाने की शपथ
इस दौरान टीम द्वरा घर-घर जा कर लोगों को मलेरिया व डेंगू से बचने हेतु आवश्यक साधन मच्छरदानी, मच्छर रोधी क्रीम, कोईल, फास्ट कार्ड फुल कपडे आदि अपनाने की अपील की साथ ही साथ पानी को ढँककर रखने व बर्षा से पहले मच्छर पैदा होने वाली परिस्थितियों जैसे गड्डों तथा घरों से कबाड़ आदि को भी समाप्त करेने की सलाह दी गई ताकि मच्छरों की पैदाईश पर नियंत्रण किया जा सके।
इसके साथ-साथ कोरोना वाइरस संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक सन्देश जैसे -नियमित मास्क का उपयोग, सामामिक दूरी को बनाए रखने, स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के लिए भी ग्रामीणों को प्रेरित किया गया।
टेलीकान्फ्रेंस के माध्यम से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.ए.एल.शर्मा द्वारा टीम को संबोधित करते हुए क्षेत्र में मच्छर के लार्वा विनिष्टीकरण की कर्यवाही करने की अपील की गयी। साथ ही जिला मलेरिया अधिकारी श्री लालजू शाक्य द्वारा मच्छर व गन्दगी तथा गंदे पानी से होने वाली बीमारियों तथा कुपोषण से बचने हेतु आवश्यक सावधानियों को अपनाने हेतु लोगो को प्रेरित किये जाने की बात कही।
कार्यक्रम के लगातार क्रम में सभी ग्रामों में एम्बेड टीम द्वारा सामाजिक दूरी स्थापित करने का प्रयास भी किया जा रहा है। जिसके तहत आज गणेशखेडा शा. मा. विद्यालय में दूरी कायम कर 30 स्कूली बच्चों को अनाज वितरण करवाया गया।
एम्बेड टीम द्वरा किये जा रहे प्रयासों के तहत, स्कूली बच्चों के साथ साथ ग्राम रूपनवारा, देवखो एवं गणेशखेडा के ग्रामीणों ने अपने-अपने गाँव को मलेरिया, डेंगू व कोरोना संक्रमण से बचाने हेतु आवश्यक साधन व सावधानियों को हमेशा अपनाने और गाँव को स्वच्छ सुरक्षित बनाने की शपथ भी ली। इस अवसर पर ग्रामीण आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक व एम्बेड टीम से चन्दन, महेश, रियाज, सतेन्द्र, हरगोविंद, केशव, विवेक एवं दीपक का विशेष योगदान रहा।
कुएं में गिरने से बालिका की मौत
ओम जन सेवा संस्थान के द्वारा क्षेत्रों में सैनिटाइजर एवं खाद्य सामग्री जरूरतमंद लोगों को वितरित किया गया
मुख्यमंत्री को निदेशक पीसीएफ व पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह ने ग्यारह लाख की राशि आपदा राहत कोष के लिये सौंपी
कोरोना से युद्ध में सहयोग दे रहें सफाई कर्मियों का हुआ सम्मान
पत्रकार पर हमला संविधान पर हमला चौथे स्तंभ पर हमला राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा ऐसे व्यक्तियों का स्थान फांसी के सिवा कुछ नहीं केंद्र सरकार प्रदेश सरकार पत्रकारों को न्याय दो वरिष्ठ महिला पत्रकार नेत्री श्रीमती गीता शर्मा भावना
शासन के निर्देशानुसार 01 मई से शुरू होगा खाद्यान्न वितरण डीएम खाद्यान्न वितरण हेतु डीएम ने नामित किए पर्यवेक्षणीय अधिकारी
गोण्डा-सम्बद्ध घरेलू गैस उपभोक्ताओं को समय से होम डिलीवरी उपलब्ध कराएं गैस वितरक-डीएसओ
दैनिक अयोध्या टाइम गुफरान अहमद ब्यूरो चीफ गोण्डा
भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत सभी उज्जवला योजना के उपभोक्ताओं को 01 अप्रैल 2020 से 30 जून 2020 के मध्य 03 गैस रिफिल उपलब्ध कराये जाने का आहवान किया गया है। इस योजना के अन्तर्गत जिन उपभोक्ताओं ने माह अप्रैल 2020 में गैस रिफिल कराया है, उसकी धनराशि उसके खाते में भेजी जा चुकी है। इसी प्रकार जो उपभोक्ता माह अप्रैल 2020 में गैस रिफिल कराया है, उसी के खाते में गैस प्राप्ति हेतु माह मई 2020 में धनराशि जायेगी।
जिला पूर्ति अधिकारी ने इस सम्बन्ध में जनपद के समस्त गैस एजेन्सियों को आदेश दिए हैं कि वे अपने एजेन्सी से सम्बद्ध गैस उपभोक्ताओं को नियमानुसार होम डिलेवरी के माध्यम से गैस सिलेण्डर की आपूर्ति सुनिश्चित करें। यदि किसी गैस एजेंसी के विरूद्ध कोई शिकायत प्राप्त होती है, तो नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
समाजसेवी विश्वास यादव उर्फ बादल ने कोरोना महामारी बचाव हेतु मार्क्स वितरित व आरोग्य सेतु एप का ग्रामीणों के बीच जागरूक किया
प्रभारी खंड विकास अधिकारी मांधाता प्रवेश शर्मा द्वारा मनरेगा मजदूरों को मास्क व खाद्यान्न सामग्री वितरित किया गया
शराब की दूकान मे चोरी का प्रयास असफल
तहसील क्षेत्र में बनाए गए 28 क्वारंट़ी़न सेंटर
21, हजार कुंतल गेहूं की हो सकी है खरीद
उन्नीस छात्रों को पहुंचाया गया अपने घर
अभी तक नहीं दर्ज किया गया है दुष्कर्म का मामला
दो दिन पहले अपहृत की गई छात्रा को अधमरा कर फेंका
""ध्यान से देखो मैं भी मजदूर हूं""
हाँ मैं मजदूर हूँ
मजदूरों को काम और दाम चाहिए
लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस और प्रशासन की टीम पर हमला, छावनी बना गाँव
प्रदेश कर्यसमिति सदस्य युवा मोर्चा नेहा सिंह ठाकुर के समर्थन में युवाओं ने उठाई आवाज
केसरिया हिन्दू वाहिनी जिला अध्यक्ष द्वारा घर घर जा कर दिया गया राशन व अन्य राहत सामग्री
कोतवाली चौक क्षेत्र के अंतर्गत पाटा नाला चौकी प्रभारी ने निकाला पैदल मार्च
विश्व महामारी कोरोना के चलते हिन्दू जन सेवा समिति ने लगातार 31वें दिन भी जरुरतमंदो में किया भोजन वितरण
थाना जामो पुलिस द्वारा 01 अवैध देशी पिस्टल, 01 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस 12 बोर के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
करहल के मुहल्ला खेड़ा में विवाहिता की हुई मौत , मायके पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
नगर पंचायत करहल के ईओ प्रभात रंजन यादव ने किया साफ सफाई का निरीक्षण
चेयरमैन सेवन संजीव यादव ने जाना लोगों का हाल चाल
चेयरमैन सेवन संजीव यादव ने नगर में मैंन रोड पर डलवाया चूना
करहल ईओ प्रभात रंजन यादव के निर्देश पर लॉक डाउन के दौरान नगर पंचायत क्षेत्र में प्रतिदिन सैनिटाइजेशन व सफाई का कार्य की किया जा रहा है । वही चेयरमैन सेवन संजीव यादव लोगों का हाल चाल ले रहे है नगर की मैंन रोड पर नगर पंचायत द्वारा चूना भी डलवाया गया एवं नगर में उत्सव की तरह साफ सफाई की गयी।नगर पंचायत द्वारा किये गए सफाई कार्य का ईओ प्रभात रंजन यादव में निरीक्षण किया है । इस दौरान चेयरमैन सेवन संजीव यादव ने नगर वासियों से संपर्क कर हाल चाल जाना , उन्होंने नगरवासियों से नगर पंचायत द्वारा किये जा रहे सैनिटाइजेश व सफाई के कार्य से संतुष्टि के बारे में पूछा , नगर पंचायत के कार्य से ज्यादातर लोग संतुष्ट दिखे ।इस दौरान वरिष्ठ लिपिक अजमत राहत , दयानंद , अशोक , सुमेर , अवनेंद्र , विशाल मोहम्मद जफर , राजा बाबू भी मौजूद रहे ।
उपजिलाधिकारी रतन वर्मा ने हॉट स्पॉट एरिया में करवाई फल सब्जी व दूध की आपूर्ति
करहल । उपजिलाधिकारी रतन वर्मा द्वारा लॉक डाउन के दौरान हॉटस्पॉट क्षेत्र में फल सब्जी और दूध की आपूर्ति सुनिश्चित कराई गई है ।लॉक डाउन के दौरान हॉटस्पॉट क्षेत्र में लोगों की सुविधा को देखते हुए उपजिलाधिकारी ने क्षेत्र में फल सब्जी दूध की आपूर्ति करवाई है ।
सुरपुर काशीपुर निवासी युवक की महाराष्ट्र में हुई मौत
किसानों को परेशानी होने पर होगी कार्यवाही......डीएम
मिट्टी ले जा रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से किसान की मौत
अब ग्रामीण आंचल में पुलिस के साथ कोरोना फाइटर भी ग्रामीणों को कोरोना वायरस को लेकर करेंगे जागरूक
भूख से तड़प रहे महाराणा प्रताप के वंशजो के लिऐ राशन लेकर पहुँचे एसडीएम बाह
Wednesday, April 29, 2020
बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर पर पहुंचने लगे लोग
क्वॉरेंटाइन लोगों की जांच करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
लॉकडाउन में हम सबको एक साथ जरूरतमंदों की करनी चाहिए मदद: फैजान अली
मैच में हुए विवाद के आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल
हरदोई।(अयोध्या टाइम्स) बघौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत महरी ग्राम सभा के मजरा सेमरा कला तथा सेमरा खुर्द के बीच कई दिनों से मैच खेला जा रहा था जिसमें रनों की बेईमानी को लेकर विवाद हो गया था जिसमें सभी खिलाड़ी आपस में जमकर मारपीट किए थे मारपीट में तीन खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसमें जिला अस्पताल में उपचार के दौरान एक खिलाड़ी की मौत हो गई थी बघौली पुलिस ने घटना के आरोपियों नागेंद्र सिंह,धर्मेन्द्र सिंह , पंकज सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
असहाय लोगों को बांटे भोजन के 201 मोदी पैकेट
हरदोई(अयोध्या टाइम्स) इन दिनों करोना जैसी महामारी के कारण ऐसे गरीब एवं असहाय परिवार जो भोजन की कमी से जूझ रहे हैं उनकी मदद के लिए काफी तादाद में लोग जुटे हुए हैं आज भाजपा नगर उपाध्यक्ष प्रधुम्न सिंह नगर महामंत्री पंकज सिंह, नगर कोषाध्यक्ष अनिल वर्मा, सेक्टर संयोजक बाला जी गुप्ता, राघवेंद्र सिंह, और उनके सहयोगी जो स्वयं 201 मोदी पैकेट भोजन बनाकर ऐसे असहाय लोगों की अनवरत मदद कर रहे हैं इस दौरान पंकज सिंह ने बताया कि 3 मई तक इसी तरह से अपने सहयोगियों के साथ सेवा करते रहेंगे
3 दिन के सम्पूर्ण लॉक डाउन में 14 स्वास्थ्य टीमों ने शुरू की वार्डों में जांच
3 दिन के सम्पूर्ण लॉक डाउन में 14 स्वास्थ्य टीमों ने शुरू की वार्डों में जांचकछौना(हरदोई):(अयोध्या टाइम्स)कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रकोप से बचाव के लिए कछौना कस्बे को 3 दिन पूर्ण रूप से लॉक डाउन कर दिया गया है जो 29 अप्रैल से 1 मई तक प्रभावी रहेगा। सभी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें किराना, दूध, फल, सब्जी व मेडिकल स्टोर पूर्णतया बन्द रहेंगे, जिससे स्वास्थ्य टीमें घर-घर जाकर हर किसी की थर्मल स्क्रीनिंग कर सकें। कस्बे में बैरिकेडिंग कर लगभग हर रास्ते को 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है, जहां पर पुलिस टीमें पूरी तरह मुस्तैद हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना के अधीक्षक डॉ किसलय बाजपेई व नोडल अधिकारी विकास सिंह के नेतृत्व में 14 टीमें गठित की गई हैं जो माइक्रो प्लान के द्वारा घर-घर जाकर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कर रही हैं।
बुधवार को जांच गठित टीमें जिसमें डॉक्टर, स्टाफ नर्स, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने घर-घर जाकर थर्मल स्क्रीनिंग कर लोगों के लक्षण व स्वास्थ्य की विधिवत जांच की। बुधवार को नगर के मोहल्ला अंबेडकर नगर, तिलक नगर, इस्लाम नगर, सदर बाजार, कछौना बाजार पश्चिमी में स्वास्थ्य टीम द्वारा घर-घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान लोगों को स्वास्थ्य को बेहतर देखभाल के लिए खानपान, सामाजिक दूरी, साफ-सफाई, बार-बार हाथ धोने की विधिवत जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया। सभी की भागीदारी से ही इस कोरोना महामारी पर विजय पाई जा सकती है। लोगों के व्यवहार में परिवर्तन की नितांत आवश्यकता है। सार्वजनिक स्थलों पर बिल्कुल न थूंके। इन आदतों से ही कोविड-19 के संक्रमण के प्रकोप को रोका जा सकता है। इस दौरान वार्डों के सभासदों ने स्वास्थ्य टीम का बढ़-चढ़कर सहयोग किया।
नगर पंचायत कछौना पतसेनी के अधिशाषी अधिकारी डॉ० प्रकाश गोपालन के नेतृत्व में सफाई कर्मी व नगर पंचायत कर्मी हर गली, नाली की साफ-सफाई व्यापक स्तर पर करते नजर आए। वहीं फॉगिंग, ब्लीचिंग का छिड़काव व सैनिटाइजेशन द्वारा नगर को महामारी से बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। यह सफाई कर्मी अपनी जान को जोखिम में डालकर मानवता को बचाने के लिए दिन-रात जुटे हैं। नगर पंचायत के लिपिक जय बहादुर सिंह ने इस दौरान लोगों को ज्यादा से ज्यादा आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आरोग्य सेतु ऍप डाऊनलोड करने के लिए जन अभियान होना चाहिए, यह सुरक्षा कवच के रूप में कार्य करता है। कोई संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर अलर्ट कर देता है।
इस दौरान उपजिलाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ज्ञानंजय सिंह, क्षेत्राधिकारी बघौली अखिलेश राजन, प्रभारी निरीक्षक राय सिंह की पूरी टीम ने पल-पल की घटना पर पैनी नजर बनाए रखी। लोगों से ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य टीम का सहयोग करने करने की अपील की।
उपजिलाधिकारी ने नगर के भ्रमण के दौरान कहा कि इस लड़ाई में जन-जन की भागीदारी आवश्यक है। थोड़ी सी लापरवाही व असावधानी भी घातक हो सकती है। सामाजिक दूरी का पालन करें। आवश्यकता पड़ने पर घर से बाहर निकलते समय मॉस्क, रूमाल, गमछा या महिलाएं दुपट्टे से अपने चेहरे को ढक कर ही बाहर निकलें अन्यथा जुर्माने की कार्यवाही की जा सकती है। जरूरतमंदों की सहायता हेतु राहत सामग्री घर-घर पहुंचाई जा रही है। "कोई भूखा ना सोए" इसके लिए नगर में दो सामुदायिक रसोई का संचालन किया जा रहा है वहीं व्यापार मंडल के पदाधिकारी, इंडियन रोटी बैंक, रेड क्रॉस सोसाइटी, गणमान्य नागरिक, एनजीओ आम लोगों की मदद के लिए आगे बढ़कर सेवाभाव से अपना फर्ज अदा कर रहे हैं। सरकार की गाइडलाइंस का ज्यादा से ज्यादा पालन करें, अफवाहों पर ध्यान न दें। कोरोना के खिलाफ़ लड़ाई में योद्धा बने स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी, नगर पंचायतकर्मी, सफाईकर्मी, आंगनबाड़ीकर्मी अपनी सेवा प्रदान कर महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं, इन सभी को आपके सहयोग और उत्साहवर्धन की विशेष आवश्यकता है।
खेतों में घूमता मिला मगरमच्छ, मौके पर पहुंचे वन अधिकारी
शाहाबाद ,हरदोई।(अयोध्या टाइम्स) हरदोई जिले के शाहाबाद विकासखंड की ग्राम पंचायत बेहटा कोला के मजरा गढेपुर में किसान हनुमंत पाल के खेतों में आज सुबह मगरमच्छ के मिलने से अफरा-तफरी मच गई और मौके पर भारी भीड़ जुट गई ।सूचना पर पहुंचे कोतवाली शाहाबाद के एसआइ धर्मेंद्र विश्नोई ने उक्त सूचना क्षेत्रीय वन अधिकारी को दी। एसआई धर्मेंद्र विश्नोई की सूचना पर वन विभाग से नरेंद्र वर्मा रेंज अधिकारी के साथ शिव प्रसाद कुरील व के के तिवारी मौके पर पहुंचे और मगरमच्छ को पकड़ कर ले गए।
आर्थिक तंगी बनी वृद्ध की मौत का कारण
शाहाबाद( हरदोई)।(अयोध्या टाइम्स) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हसनापुर में आर्थिक तंगी ने एक व्यक्ति की जीवन लीला समाप्त कर दी। गांव के बाहर आम के पेड़ में बृद्ध ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।पुलिस ने मौके पर पंहुचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बुधवार को हसनापुर गांव में बशी 62 वर्ष पुत्र शफीक ने गांव के बाहर खड़े एक पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।बताया गया है कि वृद्ध आर्थिक तंगी के कारण काफी समय से परेशान रहता था।मृतक पर सूदखोरों सहित सरकारी बैंक का कर्जा भी था जिसके चलते उसे यह कदम उठाना पड़ा। बताया गया है कि मृतक के पांच बेटे और एक बेटी है।उसके सभी बच्चे दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी कर परिवार चलाते हैं।बताया जा रहा है कि लाक डाउन के चलते पूरा परिवार गांव में ही रह रहा है। गांव वालों के मुताबिक उनकी किसी से कोई दुश्मनी या रंजिश नहीं थी सिर्फ आर्थिक तंगी ही उनकी मौत का कारण हो सकती है।फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पत्रकारों को भी मिले कोरोना वारियर्स का दर्जा - मुकुल सिंह
हरदोई(अयोध्या टाइम्स)सपा नेता मुकुल सिंह ने पत्रकारों की गंभीर समस्याओं का ध्यान में रखते हुए देश व प्रदेश की सरकार से माँग करते हुए कहा कि पत्रकारों को करोना वारियर्स का दर्जा मिलना चाहिए एवं 50 लाख का बीमा कवर मिले।और साथ ही मृत्यु होने पर परिजनों को 50 लाख रुपए की विशेष आर्थिक मदद मिलनी चाहिए। सपा नेता मुकुल सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में चौथे स्तंभ के रूप में काम करने वाले पत्रकार आज जो देश में महामारी चल रही है लगातार हमारे पत्रकार साथी अपनी जान जोखिम में डालकर पल-पल की सूचना जनता तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं पत्रकार साथी कोरोना योद्धा से कम नहीं है देश पर कोई भी संकट हो पत्रकार हर मोर्चे पर खड़ा होता है खबरों को एक दूसरे तक पहुंचाता है इसलिए देश व प्रदेश की सरकारों ने माँग करते हैं कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकार साथियों एवं उनके परिवार के लिए सरकार से विशेष सहयोग देने की मांग करता हूँ जैसा कि आप जानते हैं हमारे पत्रकार साथी निरंतर सूचना मिलने पर मौके पर जाते हैं जिससे अन्य प्रदेशों में हमारे पत्रकार साथी इस महामारी से पीड़ित हो चुके हैं इसलिए पत्रकार साथियों को भी सरकार की तरफ से सुरक्षा किट उपलब्ध करानी चाहिए ।देश का चौथा स्तंभ कमजोर नहीं मजबूत होना चाहिए।
सपा नेता संजय कश्यप, मुकुल सिंह, रामज्ञान गुप्ता ने 33 वें दिन भी वितरित की समाजवादी राहत सामग्री
हरदोई ।(अयोध्या टाइम्स)समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० अखिलेश यादव जी के निर्देश पर कोशिश कोई भी भूखा ना रहे के चलते आज 33 वें दिन समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव संजय कश्यप, समाजवादी छात्र सभा के नि0 राष्ट्रीय सचिव मुकुल सिंह आशा, समाजवादी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के नि0 जिलाध्यक्ष रामज्ञान गुप्ता ने समाजवादी राहत सामग्री शहर के मोहल्ला हरदेव गंज, ज्योति नगर, शिवनाथ नगर जगहों पर जाकर ज़रूरतमंद लोगों व महिलाओं को समाजवादी राहत पैकेट देकर उनका सहारा बनने का काम किया तथा सभी लोगों से कहा कि लॉक डाउन का पालन करें व सोशल डिस्टेंस के लिए भी जागरूक किया। सपा नेताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्देश पर हम समाजवादी लोग एक छोटी सी कोशिश कर अपने उन ज़रूरतमंद परिवारों तक राहत सामग्री पहुंचाने का काम कर रहे हैं। जो कि बेहद गरीब व ज़रूरतमंद हैं। जिनको रोटी मिलने ने दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा हैं। हम समाजवादी लोग ऐसे ही लगातार कई दिनों से समाजवादी राहत पैकेट वितरण का काम कर रहें है और आगे लगातार करते रहेंगे। इस मौके पर प्रमोद गुप्ता, सुधीर कुमार गुप्ता मिन्ना, अबनीश पांडेय, अरविंद कुशवाहा, अभिषेक शुक्ला ,धर्मेंद्र यादव दीपू, सुमित झा, अजय यादव, मनीष वर्मा, सुमित यादव, कौशल कुमार मौजूद रहे।
आरएसएस द्वारा किया गया बेटियां फाउंडेशन को सम्मानित,अंग वस्त्र भेंट कर किया गया सम्मानित
समाजसेवा के क्षेत्र उत्कृष्ठ कार्य हेतु किया गया सम्मानित
हरदोई: (अयोध्या टाइम्स)बेटियां फाउंडेशन राष्ट्रीय संस्था जो कि लगातार सामाजिक कार्यो में बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी निभाती है जरूरतमन्दों की सहायता के लिए बेटियां फाउंडेशन सदैव तत्पर रहती है जब इस समय पूरा देश कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी से लड़ रहा है ऐसे में बेटियां फाउंडेशन जरूरतमन्दों को जागरूक करने लोगो को निःशुल्क मास्क उपलब्ध कराने के लिए अनवरत कार्य कर रही है इसीको लेकर आज राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा बेटियां फाउंडेशन को जिले में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया व बेटियां फाउंडेशन का उत्त्साहवर्धन किया गया आरएसएस के नगर प्रचारक वैभव जी ने जिलाध्यक्ष रेशमा गुप्ता जी के आवास पर पहुँचकर उनको व प्रदेश अध्यक्ष श्रिया गुप्ता जी को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया व उनके कार्यो की सराहना भी की उन्होंने कहा कि बेटियां फाउंडेशन के कार्य अत्यंत सराहनीय है लोगो की हर संभव मदद के लिए बेटियां फाउंडेशन सदैव आगे रहता है जिसके बाद बेटियां फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्ष श्रिया गुप्ता जी ने इस सम्मान के लिए आरएसएस का धन्यबाद व्यक्त किया व आभार जताया
इस दौरान बेटियां फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्ष श्रिया गुप्ता, जिलाध्यक्ष रेशमा गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी अमन नगर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
जिले में प्याज का क्रय-विक्रय का कार्य तहसीलवार किया जाएगा
मैरिज एनिवर्सरी पर दंपत्ति ने पेंशन की राशि दान की
शिवपुरी शहर के निवासी श्री विपिन शर्मा और उनकी पत्नी श्रीमती स्नेहलता शर्मा ने पेंशन के कुल 24 हजार 680 रुपए पीएम केयर फंड में जमा कराए हैं ताकि इस कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए जा रहे प्रयासों में वह भी अपना योगदान दे सकें और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए भागीदार बन सकें। उन्होंने कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी को यह चैक सौंपा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल और अपर कलेक्टर आरएस बालोदिया भी मौजूद थे।
टीआरएस ने कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान,स्वास्थ्य टीम की उतारी आरती, बरसाए पुष्प
संडीला/हरदोई:-(अयोध्या टाइम्स)नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान टीआरएस कॉन्वेंट स्कूल की ओर से वैश्विक महामारी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले चिकित्सकों को कोरोना योद्धा के रूप में पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया।
स्वास्थ्य टीम ने नगर में चार दिन कड़ी मेहनत कर थर्मल स्कैनिंग का कार्य पूरा किया था। इस महामारी में अपनी जान जोखिम में डालने वाले चिकित्सकों को नगर के कई सामाजिक संस्थाओं ने कोरोना योद्धा के रूप में उनका सम्मान किया। स्कूल की डायरेक्टर डॉ विभा सिंह ने स्वास्थ्य टीम का नेतृत्व कर रहे सीएचसी अधीक्षक डॉ शरद वैश्य सहित पूरी टीम की आरती उतार कर उन पर पुष्प वर्षा की।
डॉ सिंह ने कहा कि इस महामारी में देशभर के चिकित्सक अपनी जान जोखिम में डालकर रोगियों की सेवा कर रहे हैं। हम उनके इस हौसले को सैल्यूट करते हैं। इसी स्कूल के छात्रों द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को हाथों से बनाई हुई पेंटिंग भी दी गई। इस दौरान सभी स्वास्थ्य कर्मियों को जूस व बिस्किट दिया गया। इस अवसर पर प्रादेशिक जनहित जागरण समिति के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन शैलेश अग्निहोत्री, नगर कल्याण समिति के अध्यक्ष गंगा शरण गुप्त, सचिव चंद्र मोहन आहूजा सहित गणमान्य मौजूद रहे।
कोरोना महामारी से बचाने वाले योद्धाओ का चौराहो पर बनाया गया स्केच
*पुष्पेन्द्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ*