Monday, March 16, 2020

ज़िलाधिकारी ने ग्राम मुहम्मदनगर, नूरपुर एवं बमना में विकास कार्यों के साथ प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण 

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-ज़िलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने विकासखंड बिलासपुर के ग्राम मुहम्मदनगर, नूरपुर एवं बमना में कराए गए विकास कार्यों के स्थालीय सत्यापन के साथ-साथ वहाँ स्थित प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम मुहम्मद नगर, नूरपुर एवं बमना में प्राथमिक विद्यालयों में पहॅुचकर विद्यालय में चहारदीवारी, फर्श पर टाइल्स न होने, विद्यालय में खिड़कियो पर दरवाजे आदि का कार्य न होने पर उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी से नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने नूरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में स्थापित हैंडपंप  से निकलने वाले  पानी की गुणवत्ता  भी परखी। मोहम्मदनगर में कराए गए विकास कार्यों के सत्यापन के दौरान सड़कों की जर्जर स्थिति एवं जलभराव की समस्या के साथ ही पानी की निकासी न होने व ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जे देखकर उन्होंने ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव को फटकार लगायी तथा कहा कि तत्काल ही सड़कों को दुरूस्त कर खन्डजे का निर्माण कराया जाय। साथ ही ग्राम समाज के अंतर्गत भूमि की पैमाइश कराने के लिए भी निर्देशित किया।जिलाधिकारी ने ग्रामों में विकास कार्य न होने के कारण खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि विकास कार्यों में लगाई गई धनराशि के व्यय की जांच कराये तथा अनियमितता करने वाले ग्राम प्रधानों एवं सचिवों के खिलाफ नोटिस जारी करने के साथ ही कठोर कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। उन्होंनेे मुहम्मद नगर से गुजरने वाली पीलाखार नदी के तट को भी देखा तथा कहा कि इसके लिए ग्रामवासियों को जागरूक करने के साथ-साथ तटों पर लैमनग्रास की पौध लगायी जाय तथा ग्रामवासियों को इसके महत्वता के बारे में जानकारी भी प्रदान की जाय। उन्होंने ग्रामवासियों से उनके रोजगार के बारे में जानकारी प्राप्त की जिस पर ग्रामीण जनों ने  बताया कि  गांव के अधिकांश लोग मजदूरी करते है। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण जनों को उनके रोजगार से सम्बन्धित प्रशिक्षण कार्यक्रम कराकर उनके जीवन स्तर में बदलाव लाया जाय।

No comments:

Post a Comment