इनमें मुख्य बातें निम्नलिखित हैं : भारत सरकार को जनवरी-2020 तक 12,82,857 करोड़ रुपये (कुल प्राप्तियों के संबंधित बजट अनुमान 2019-20 का 66.41 प्रतिशत) प्राप्त हुए हैं, जिनमें 9,98,037 करोड़ रुपये का कर राजस्व, 2,52,083 करोड़ रुपये का गैर-कर राजस्व और 32,737 करोड़ रुपये की गैर-ऋण पूंजीगत प्राप्तियां शामिल हैं। गैर-ऋण पूंजीगत प्राप्तियों में ऋणों की वसूली (14,386 करोड़ रुपये) और विनिवेश राशि (18,351 करोड़ रुपये) शामिल हैं।
इस अवधि तक भारत सरकार द्वारा करों में हिस्सेदारी के अंतरण के रूप में राज्य सरकारों को 5,30,735 करोड़ रुपये हस्तांतरित किये गये हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 11,003 करोड़ रुपये कम है।
भारत सरकार द्वारा 22,68,329 करोड़ रुपये (संबंधित बजट अनुमान 2019-20 का 84.06 प्रतिशत) का कुल खर्च किया गया है, जिनमें से 20,00,595 करोड़ रुपये राजस्व खाते में हैं और 2,67,734 करोड़ रुपये पूंजीगत खाते में हैं। कुल राजस्व व्यय में से 4,71,916 करोड़ रुपये ब्याज भुगतान के मद में हैं और 2,62,978 करोड़ रुपये विभिन्न प्रमुख सब्सिडी के मद में हैं।
No comments:
Post a Comment