Tuesday, March 31, 2020

विजय नारायण श्रीवास्तव व अन्ना यादव की अगुवाई में राहगीरों को राशन  वितरण




*ब्यूरो रिपोर्ट:-जितेंद्र सिंह अन्नू*

उत्तर प्रदेश बाराबंकी के रामसनेहीघाट में युवाओं ने राहगीरों को खाना खिलाया व उनकी आर्थिक मदद भी की भोजन स्थल पर मौजूद युवा नेता अखिलेश तिवारी ने सभी राहगीरों से अपील किया की सरकार द्वारा दिये गए सुझाव का हम सभी पूर्णतयः पालन करें जिसे हम आप और अपना सुरछित व खुशहाल रहे कोरॉना जैसी बीमारी से पूरा देश जहा परेशान है , सरकार और प्रशासन द्वारा तरह तरह के नियम और निर्देश लागू किए जा रहे हैं , वही इस महामारी में गरीब त्राहि त्राहि कर रहा है , और अपने वतन पर दूर दूर से पैदल , एवम् साईकिल से आने पर विवश हो रहा है , पैदल आने वाले यात्रियों , एवम् गरीबों को मुफ्त भोजन एवम् सेनेटाइजर की व्यवस्था करने के लिए समाजसेवियों के साथ साथ ग्रामीणों एवम् युवाओं ने भी सहयोग किया है, इसमें रामसनेही घाट के प्रभात श्रीवास्तव, सोनू यादव , कल्लू यादव ड्राइवर, अन्ना यादव, अंकित ,शिवम , मुख्य रूप से आगे आए , इस वितरण में पूर्व ब्लॉक प्रमुख संतोष वर्मा भी मौजूद रहे ।।


 

 



 

No comments:

Post a Comment