पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ
लखनऊ :- आज पूरा विश्व चाइना द्वारा फैलाई गई महामारी से बचाव का प्रयास कर रहा है , विश्व कोरोना जैसी महामारी की चपेट में है लाखो लोग इस बिमारी से संक्रमित है । और हमे भी सावधान रह कर एक दूसरे को सावधान करना व एक दूसरे से दूरी बन्नानी होगी यह मजाक का समय नही है ।घर पर रहे सुरक्षित रहे तभी हारेगा कोरोना और जीतेगा हिंदुस्तान यह संकल्प ले और भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 21 दिनों के लोकडाउन में पूर्ण सहयोग करे ।
मेरा संगठन के कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वह दुकानदारों व सब्जी वीक्रेताओं से निवेदन करे कि इस वैशविक महामारी से निपटने हेतु लोगो को उचित मूल्य पर ही खदय सामग्री उपलब्ध करा देश को इस महामारी से लड़ने में सहयोग करे ।
No comments:
Post a Comment