Saturday, March 28, 2020

उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही की नेक पहल की लोगों ने जमकर सराहना की



सुरसा/हरदोई ।(अयोध्या टाइम्स)सुरसा थाना पर तैनात आरक्षी मंजेश कुमार यादव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने ही विभाग के पुलिस कर्मियों से अपील करते हुए कहा कि इस संकट की घडी में जो भी भाई फील्ड में ड्यूटी कर रहें हैं उनसे एक निवेदन है कि आज पुलिस का चेहरा बदलने का मौका है लाठी डंडे तो हम बरसों चलाते आ रहे हैं । पर आज इंसा नियत दिखाने का बख़्त है । मैं ये नहीं कह रहा कि आप शक्ति न करे। लाठी न चलायें । जो अपनी मोटरसाइकिल और चारपहिया वाहन से सैरसपाटा करने निकले हैं उन पर खूब चलायें पर जो अपनी गृहस्थी का थैला सर पर लिए पैदल चल रहे हैं। जिनके कपड़ो से बेबसी और चेहरे पर भूख दिख रही है । उनके साथ इंसानियत का ही व्यवहार करे कृपया ये त्रासदी उन्ही के लिए है वास्तव में यही असली पुलिसिंग है । इस पोस्ट की क्षेत्रीय लोगों ने दिन भर जमकर सराहा ।


 

 



 

No comments:

Post a Comment