Thursday, March 19, 2020

टिकैतनगर अस्पताल में तीन करोना वायरस के मरीज अस्पताल में हड़कंप




*ब्यूरो रिपोर्ट:- जितेंद्र सिंह अन्नू*

 उत्तर प्रदेश बाराबंकी जिले के टिकैतनगर; सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिकैतनगर में आज कोरोना वायरस से संबंधित तीन मरीज दाखिल हुए जिसमे सबसे पहले अब्दुल रहमान पुत्र जाकिर अली निवासी ग्राम बेलखरा तथा दो और संदिग्ध मरीज अभी आने बाकी हैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिकैतनगर के अधीक्षक हेमंत गुप्ता ने बताया अब्दुल रहमान की जांच हो गई हैं और उसमें कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं जांच के लिए हमने बाराबंकी भेज दिया है तथा जहां-जहां अस्पताल में मरीज टच में आया है उस जगह को हमने धुलाई सफाई करवा दी है और मरीज को एक सुरक्षित स्थान पर बिठा दिया गया है अभी गाड़ी आएगी और ले जाएगी जिला चिकित्सालय बाराबंकी में हमने सूचना दे दी है तथा जो विदेश से भारतीय भारतीय हमारे स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आए हैं हम उसकी लिस्ट बनवा रहे हैं और उसकी जांच भी करेंगे ताकि पता चल सके कि कोई मरीज संदिग्ध परिस्थितियों में कोरोना वायरस से संक्रमित तो नहीं है अस्पताल प्रशासन पूरी तरह से आज अलर्ट दिखा काम के प्रति डॉक्टर अमित दुबे डॉक्टर बीके मौर्य और डॉक्टर संजय गुप्ता जिम्मेदारी से कोरोना वायरस मरीजों की जांच भी कर रहे हैं तथा लोगों को अपने ओपीडी में जागरूक करते हुए भी मिले की कोरोना वायरस से कैसे बचा जा सकता है बताते चलें स्वास्थ्य केंद्र अभी लगातार अनियमितताओं और खामियों का केंद्र अखबार की सुर्खियां बना हुआ था जिसकी शिकायत  पंडित विष्णु जोशी ने  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश चंद्रा  से की थी अखबारों में प्रकाशित खबरों को जिले और तहसील के अधिकारियों ने संज्ञान लिया और जांच पड़ताल की खामियां सही पाई गई आला अधिकारियों के हरकत में आने के बाद अब सोया हुआ प्रशासन अब जागृत अवस्था में आया है और काम के प्रति जिम्मेदारी निभाते हुए देखें गए कल बाराबंकी जिले के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जेता सिंह भी आए थे उन्होंने भी करोना वायरस संबंधित मरीजों को कैसे जागरुक किया जा सके और उनका इलाज कैसे सुनिश्चित हो इसके निर्देश दिए डॉक्टरों को बाहर से दवाई ना लिखने का भी निर्देश दिया प्रसूत  महिलाओं को पूरा ध्यान सम्मान और भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए यह भी कहा कि मेरे आदेश की अगर अवहेलना होती हैल तो अवहेलना करने वाले को ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी


 

 



 

No comments:

Post a Comment