Saturday, March 28, 2020

थाना ठाकुरगंज क्षेत्र ताहेसीनगंज पुलिस ने संभाला मोर्चा




*पुष्पेन्द्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ*

लखनऊ। थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के सभी जगह पर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है ।

जनता कर्फ्यू को लेकर लखनऊ पुलिस आयुक्त सुजीत पाण्डेय ,डीसीपी, एसीपी के निर्देश अनुसार पूरी तरह से हर चौराहे पर पुलिस दिख रही है मुस्तैद।  ठाकुरगंज की ताहेसीनगंज रोड पूरी तरह से ब्लॉक करके सबको  घर वापस  किया । जो लोग सड़कों पर निकल रहे है उन लोगों को भी पुलिस जनता कर्फ्यू का पालन करने की दे रही हैं सलाह । थाना ठाकुगंज के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार मिश्रा ने जनता कर्फ्यू का लोगो से अपील कर उन्हें घर वापस लौटने को कहा । थाना ठाकुरगंज क्षेत्र अंतर्गत चप्पे चप्पे पर पुलिस मौजूद लोगों को कर रही जागरूक। थाना ठाकुगंज क्षेत्र ताहेसीनगंज चौराहे पर पुलिस अपनी मुस्तैदी से कर रही है ड्यूटी।

जो लोग जनता कर्फ्यू का पालन नही कर रहे है। उनका चालान किया गया।  और सबको वापस भी किया गया।

  एस आई मनोज कुमार यादव , का0 संतोष कुमार , और महिला शिपाही भी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाते हुए शामिल।


 

 



 

No comments:

Post a Comment