*पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ
ठाकुरगंज चौराहे पर सिविल डिफेन्स के कार्यकर्ताओं ने दैनिक अयोध्या टाइम्स दैनिक समाचार पत्र के प्रतिनिधि से किया अभद्रता । जो लखनऊ से ब्यूरो चीफ के पद पर है। पुलिस और सिविल डिफेन्स के लोगो ने प्रेस आई डी कार्ड देखने के बाद भी कर्फ्यू पास माँगा । जब पत्रकार ने कहाँ की कमिश्नर का आदेश से हम लोगो को छूट है। तब उन लोगो ने कहाँ की आप कमिश्नर से लिखवा लाइए । तब हम जाने देंगे। डीजीपी और लखनऊ कमिश्नर के आदेशो का पालन नही कर रही लखनऊ पुलिस और सिविल सिफेन्स के कार्यकर्ता । पत्रकार ने ये भी बताया कि हम डिग्री होल्डर पत्रकार है। पत्रकारिता की बढ़ाई किये है। उसके बाद भी वो लोग नही माने। पत्रकार को जाने से रोका और उसके पेपर के नाम पर किया अभद्र तिपड़ी। पत्रकारों के काम में बाधा डाल रहे है। सिविल डिफेंस के लोग।
No comments:
Post a Comment