*बलरामपुर/ तुलसीपुर*- जिला बलरामपुर के अधिकतर गांव में स्वच्छता के नाम पर अस्थाई जनता कर रही है ढोंग बहू बेटियों की इज्जत बची रहने के लिए प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत के मिशन के तहत जनता को दिया था तोहफा लेकिन दुरुपयोग कर रही है ग्रामीण क्षेत्र की जनता जहां प्रधान मंत्री जी ने शौचालय दिया था लेकिन उसका दुरुपयोग कर रही है जनता उसमें जाने के बजाय अपने आवश्यक की चीजें रख रही है जब हमारी टीम ने जिले के कई गांव का निरीक्षण किया तो एक दो नहीं अनेकों शौचालय ऐसे पाए गए जिस का दुरुपयोग कर रहे हैं और कुछ का सही उपयोग किया जा रहा है स्वच्छता के प्रति आज भी नंही जागरूक है कुछ ग्रामीण क्षेत्र सरकार कितने भी सुविधाएं क्यों ना दे ग्रामीण लोगों को अगर उसका उपयोग के बजाए दुरुपयोग करेगी तो देने से क्या फायदा अगर ऐसा ही दुरुपयोग होता रहा तो 1 दिन सरकार का भी विश्वास उठ जाएगा जनता के ऊपर से।
No comments:
Post a Comment