Monday, March 16, 2020

सिद्धेश्वर बाणगंगा मेला में वाहन स्टेण्ड, विद्युत एवं टेंट व्यवस्था हेतु निविदा आमंत्रित






शिवपुरी, 16 मार्च 2020/ मेला श्री सिद्धेश्वर बाणगंगा वर्ष 2020 का आयोजन 31 मार्च से 30 अप्रैल 2020 तक नगर पालिका द्वारा किया जाएगा। जिसमें वाहन स्टेण्ड, विद्युत एवं टेंट व्यवस्था हेतु निविदा 28 मार्च 2020 तक अपराह्न 03 बजे तक आमंत्रित की गई है और उसी दिन अपराह्न 05 बजे मेला क्रियान्वयन समिति के समक्ष टेण्डर खोले जाएगें। निविदा कार्यालयीन समय में जमा की जाएगी। 

नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि मेले में वाहन व्यवस्था में साईकिल फ्री, दो पहिया वाहन 10 रूपए प्रति वाहन, चार पहिया वाहन 20 रूपए प्रति वाहन बसूली की जाएगी। निर्धारित बसूली करने वाहन, वाहन गुम होने एवं वाहन सुरक्षा की जिम्मेदारी स्वयं ठेकेदार की होगी। ठेका की न्यूनतम आॅफर राशि 80 हजार रूपए निर्धारित की गई है। 
विद्युत व्यवस्था में ठेकेदार को मंदिर एवं मंदिर प्रांगण में विद्युत की निःशुल्क व्यवस्था करनी होगी तथा विद्युत का मीटर भी लगवाना होगा। उसका कनेक्शन ठेकेदार को स्वयं कराना होगा। विद्युत न होने पर ठेकेदार को स्वयं अपने व्यय से लोड अनुसार जनरेटर की व्यवस्था करनी होगी एवं पर्याप्त मात्र में डीजल की व्यवस्था भी रखना होगी। मेला ठेकेदार को ‘‘ए’’ क्लास का लाईसेस एवं 3 वर्ष का मेले में विद्युत व्यवस्था का प्रमाण-पत्र लाना अनिवार्य होगा। ठेके की न्यूनतम आॅफर राशि 2 लाख रूपए है। आॅफर  पत्र के साथ 20 हजार रूपए नगद डीडी/एफडीआर दस्तावेजों के साथ सील बंद लिफाफे में आमंत्रित किए गए है। मेला ठेकेदार को मेले में आधुनिक तकनीकी के नाइट बिजन एवं सीसीटीव्ही कैमरे लगाने होंगे। 
टेंट व्यवस्था के लिए मेला ठेकेदार को ए क्लास का लाईसेंस एवं 3 वर्ष का मेला लगाने का अनुभव प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। टेंट व्यवस्था के लिए आॅफर राशि 1 लाख रूपए है। आॅफर के साथ 10 हजार रूपए का नगद डीडी/एफडीआर जमा करनी होगी। निविदा से जुड़ी शतें कार्यालयीन समय में राजस्व शाखा से प्राप्त की जा सकती है।

 

 



 



No comments:

Post a Comment