पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ
*मानवता की मिसाल,गरीबों का सहारा बना श्री सीताराम परिवार संस्था एवं सहायतार्थ फाउंडेशन लॉक डाउन के दौरान श्री सीता राम परिवार के अध्यक्ष सनी साहू एवं सहायतार्थ फाउंडेशन के अध्यक्ष गौरव गुप्ता के साथ शिवम गुप्ता,सुगम पूरी,ईशान अवस्थी, रत्नेश सिंह,आशीष कश्यप, रविन्द्र गुप्ता,राहुल पांडेय, धीरज गुप्ता, हिमांशु गर्ग, नरेंद्र चौरसिया अर्पित, जीतप्रकाश गुप्ता रजनीश अवस्थी ने जरूरतमंदों को पहुंचाया खाना व राशन भूखे बेरोजगारों बेसहारा लोगों को लगातार बांट रहे हैं नौजवान युवक खाना व राशन, बढ़-चढ़कर जरूरतमंदों की जरूरतों को पूरा कर रहे हैं और घर घर जाकर पहुँचाया राशन बालागंज, ठाकुरगंज,चौक ऐशबाग, राजाजीपुरम, सहादत गंज,सहित कई क्षेत्रों में पहुंच कर भूखे व ज़रूरतमंदों को बांट रहे हैं नौजवान युवक खाना।।
No comments:
Post a Comment