Friday, March 27, 2020

    श्री कृष्णा फाउंडेशन(समाज सेवी संस्था)के अध्यक्ष श्री पवन कुमार सोनी ने लॉक डाउन सरकार को पूरी तरह से भारत मे कर्फ़्यू लगाना होगा। सरकार आपके हित के लिए हर तरह का कार्य कर रही



पुष्पेन्द्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ


*आपको जीवनदान देगा यह लॉकडाउन-पवन सोनी*
   लखनऊ। श्री कृष्णा फाउंडेशन(समाज सेवी संस्था)के अध्यक्ष श्री पवन कुमार सोनी ने लॉक डाउन के बारे में बताते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री ने जो 21 दिन का लॉक डाउन लगाया है इससे आपको जीवनदान मिलेगा। जिस लॉक डाउन से आज आपको अपने ही घर मे, अपने ही परिवार के साथ रहने में दिक्कत हो रही है वही लॉक डाउन से कोरोना जैसी महामारी का खात्मा किया जा सकता है। इस महामारी का और कोई दूसरा इलाज नही है। एक बार यदि आपने सह्नयोग किया तो यह महामारी खत्म हो जाएगी और आप फिर से अपनी जिंदगी को आजादी से जी सकेंगे। इसलिए आपको अपने अपनो के साथ लॉक डाउन का सपोर्ट करना होगा। अगर आप सपोर्ट नही करेंगे तो सरकार को पूरी तरह से भारत मे कर्फ़्यू लगाना होगा। सरकार आपके हित के लिए हर तरह का कार्य कर रही है। आपको सिर्फ सावधानी से अपने घर में रहना है। सब्जी एवं अन्य घरेलू सामान को खरीदने के लिए दुकान पर भीड़ लगाने की जरूरत नही है। आपको जरूरत का सारा सामान आपके ही घर पर मिलेगा बस आपको सरकार द्वारा जारी किया गया नंबर मिलाना है और आर्डर करना है। पुलिस प्रशासन का साथ दीजिये वह आपके भले के लिए अपने परिवार से दूर होकर अपनी जिंदगी को दांव पे लगा के आपकी सेवा में लगी हुई है। स्वास्थ्य कर्मियों का धन्यवाद दीजिये एवं उनके लिए ईश्वर से दुआ करिये एवं अपने आस-पास एक दूसरे का सहयोग करिये।


 

 



 

No comments:

Post a Comment