Wednesday, March 25, 2020

शिवपुरी शहर में 31 मार्च तक के लिए लगा कर्फ्यू






शिवपुरी, 24 मार्च 2020/ कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए शिवपुरी नगर में 31 मार्च 2020 तक कर्फ्यू लगाया गया है। इस अवधि में कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा। अति आवश्यक कार्य एवं मेडिकल इमरजेंसी आने पर पुलिस कंट्रोल रूम, जिला कार्यालय स्थित खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी के कंट्रोल रूम एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कंट्रोल रूम में संपर्क किया जा सकता है। 

जिला आपूर्ति एवं खाद्य अधिकारी के कंट्रोल रूम के प्रभारी श्री नारायण शर्मा रहेंगे। संपर्क के लिए मोबाईल नम्बर 9425129103, 9826878778, 8085340043 रहेगा। पुलिस कंट्रोल रूम मोबाईल नम्बर 70491-01055 तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कंट्रोल रूम का मोबाइल नम्बर 9406508090, 9981654887 एवं 9977789004 रहेंगा।


 

 



 



No comments:

Post a Comment