दैनिक अयोध्या टाइम्स संवादाता हिमांशु गुप्ता
पिनाहट। दिनों दिन बढ़ रही कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए थानाध्यक्ष पिनाहट ने नगर पंचायत कर्मियों के सहयोग से थाना परिसर पिनाहट को सेनीटाइज किया। तथा कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी कराया गया।
सोमवार को नगर पंचायत पिनाहट से नगर पंचायत कर्मियों की एक टीम थाना परिसर पिनाहट पहुंची। नगर पंचायत कर्मियों की टीम ने थाना परिसर पिनाहट का सैनिटाइज किया। और कोने कोने में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया गया। वहीं थाना प्रभारी अंजीश कुमार का कहना है कि थाना परिसर में रोजाना बाहरी लोगों का आना-जाना बना रहता है। जिससे कोरोना जैसी महामारी का खतरा बना रहता है। इसीलिए थाना परिसर पिनाहट को सैनिटाइज किया गया है । तथा कीटनाशक दवाओं का भी छिड़काव कराया गया है।
No comments:
Post a Comment