Friday, March 27, 2020

   सरफराजगंज एरा मेडिकल कॉलेज का बड़ा कारनामा आया सामने पत्रकार का देखा बेटा बीमार है तो पत्रकार को एरा हॉस्पिटल से किया बाहर



पुष्पेन्द्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ


  लखनऊ :-   पत्रकार का देखा बेटा बीमार है तो पत्रकार को एरा हॉस्पिटल से किया बाहर। छोटे मासूम बच्चों को बिना इलाज किया जा रहा है वापिस। बिना कोरोना वायरस के बच्चे फिर भी नहीं इलाज एरा हॉस्पिटल डॉक्टर मेडिकल कॉलेज के तानाशाही में चूर  मरीज दर ब दर की ठोकर। पत्रकार का देखा बेटा बीमार है तो पत्रकार को एरा हॉस्पिटल से किया बाहर।


एक आम आदमी बनकर गया था पत्रकार प्रयास करता हाथ जोड़कर विनती करता रहा किसी भी डॉक्टर ने उपचार करने हेतु नहीं लिया संज्ञान में मायूस होकर पत्रकार और एक पिता एरा हॉस्पिटल से लौटा वापिस। तेरा हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने बिना इलाज दिखाया बाहर का रास्ता पत्रकार को मजबूर पत्रकार अपने बेटे को लेकर पहुंचा ट्रामा सेंटर मेडिकल कॉलेज। वहां भी नहीं मिला इलाज वहां से भी लौट आया वापस। मजबूर पत्रकार इमरान मायूसी में चूर आंखों में आंसू अपने बच्चों को गोदी में लिए बुद्धेश्वर प्राइवेट अस्पताल में कराया भर्ती । जब के पत्रकार इमरान ने अपने बच्चे की जांच ओपीडी मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस की कराई और अपनी पूरी फैमिली की जांच कराई कोई ऐसी खतरनाक बीमारी नहीं निकली फिर भी नहीं लिया एरा हॉस्पिटल वालों ने तानाशाही में चूर डॉक्टर। इमरान पत्रकार अब अपने बच्चे का प्राइवेट हॉस्पिटल बुद्धेश्वर में इलाज करा रहा है।  ऐसे भ्रष्टाचारी डॉक्टरों पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी क्यों नहीं करते कार्रवाई क्यों बैठे हैं मोन।  कोरोना ना होने के बाद भी नहीं किया पत्रकार के बेटे का इलाज इतना बड़ा भ्रष्टाचार कहां गए आला अफसर क्या इन डॉक्टर की मनमानी लाक डाउन कर्फ्यू में करनी चाहिए थी एक मासूम बच्चे का उपचार नहीं करना चाहिए था उसको इसलिए बाहर कर दिया हॉस्पिटल से कीबोर्ड मजबूर पत्रकार का बेटा है। चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री महोदय ऐसे भ्रष्टाचारियों हॉस्पिटल मेडिकल काली जो पर संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्रवाई करने की जरूरत है महोदय मरीजों का बुरा हाल है दर दर की ठोकर खा रहे हैं डॉक्टर बैठकर आराम फरमा रहे हैं।


 

 



 

No comments:

Post a Comment