दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-भाजपा नेत्री एवं पूर्व सांसद फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा ने देश में फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने लोगों से हिम्मत व धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि राज्य व केंद्र सरकार अवाम की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। पूर्व सांसद जयाप्रदा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आवाम की सुरक्षा के लिए पूरे देश में लॉक-डाउन किया है। जिससे समय रहते हुए लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके। सरकार को अपने हर एक नागरिक की चिंता है। सरकार ने जो उपाय व निर्देश जारी किए है, उनका हम सबको पालन करना चाहिए। कोरोना वायरस को जड़ से समाप्त करने के लिए हम सभी अपने-अपने घरों के अंदर रहें। बिना किसी जरूरत के सड़कों व गलियों में ना फिरें। एक जगह इकट्ठा होने से बचें। मास्क का प्रयोग करें। और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
No comments:
Post a Comment