Sunday, March 15, 2020

संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटकते मिले प्रेमी युगल के शव




कोठी। दो दिन से लापता युवक का शव थाना क्षेत्र के कोटवा गांव बाहर स्थित एक नाले में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से कसा तो एक किशोरी का शव भी फंदे से लगा जमीन पर पड़़ा ग्रामीणों ने देखा। जिसकी चर्चा क्षेत्र में फैलते ही सूचना पुलिस व परिजन को हुई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा। घटना के बाद युवक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं इसकी सूचना किशोरी के घर को दी गई तो घटनास्थल पर मौके पर कोई नहीं पहुंचा। वहीं एडिशनल एसपी ने घटनास्थल का मुआयना किया तो फ्रासेंसिक टीम ने घटनास्थल सैंपल लिए हैं। ग्रामीणों में में प्रेम प्रसंग के चलते फांसी लगाए जाने की चर्चा होती रही।

मिले 2 शवः थाना क्षेत्र के मुबारकपुर निवासी विशंभर का 18 वर्षीय पुत्र देवेंद्र 13 मार्च की शाम से घर से लापता था। जिसका शव रविवार सुबह गांव से 500 मीटर दूर बरसाती कोटवा नाला में जमीन पर पड़ा मिला। वही साथ में लोनी कटरा थाना क्षेत्र की नारायणपुर गांव निवासिनी शालिनी 16 पुत्री रामकिशोर का शव पड़ा था। दोनों को गले में फांसी का फंदा कसा हुआ था। जिसमें युवक के गले में दुपट्टा तो किशोरी के गले में मफलर का फंदा लगा मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रधान लक्ष्मीनारायण को दी। जिससे मौके पर पुलिस व परिजन पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते युवक को किशोरी ने फांसी लगाई है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी

फांसी घटना संदिग्धः घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों शव एक दूसरे के पास लिपटे हुए अवस्था में जमीन पर पड़े मिले। दोनों के गले में फांसी का फंदा होने से ग्रामीणों ने प्रेम प्रसंग के चलते फांसी लगाने के कयास लगाते रहे। वहीं घटनास्थल पर पहुंची फ्रांसेंसिक टीम के अधिकारी अजीत सिंह ने मौका मुआयना और घटनास्थल से सैंपल मिट्टी चिलबिल की पत्ती आदि एकत्र किए। जिसमें जमीन से 9 फीट की ऊंचाई से चिलबिल के पेड़ से फांसी लगाए जाने का अनुमान करती रही। अजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने जल्दबाजी में शव को पीएम के लिए भेज दिया। 

प्रेम प्रसंग होना बतायाः

मृतक के भाई दिलीप कुमार ने बताया लगभग 2 वर्ष पूर्व बहन रजनी की शादी कटरा थाना क्षेत्र के नारायनपुर गांव निवासी रामकिशोर के पुत्र राम सुचित से की थी। उसके बाद से भाई देवेंद्र का आना जाना हो गया। जिससे उसकी ननद शालिनी से प्रेम प्रसंग की जानकारी होने पर भाई को नारायणपुर जाने से मना कर दिया गया था।

पिताजी ने कहा था कि अब देवेंद्र पुत्री के यहां नहीं जाएगा। शुक्रवार को देवेंद्र अचानक घर से कहीं चला गया। वह अक्सर घर से निकल जाता था और एक दो दिन बाद वापस आ जाता था। इसलिए हम लोग यही समझ रहे थे। रविवार सुबह जब शव मिलने की सूचना मिली तो घटना की जानकारी बहनोई उचित को दी गई राम सुचित को दी गई तो मालूम चला लड़की भी होली के दिन से घर से गायब थी। मृतक चार भाइयों में मझिला था।


 

 



 

No comments:

Post a Comment