सण्डीला /हरदोई:- (अयोध्या टाइम्स)तहसील सण्डीला में व कोथावां में आज प्रधानमंत्री मोदी जी के दिशानिर्देश पर जनता कर्फ्यू कोथावां क्षेत्र व बेनीगंज क्षेत्र में बड़ी ही सावधानी पूर्वक सफल हुआ।
बताते चले कि आज कोथावां में जनता कर्फ्यू सफल हुआ। खतरनाक बीमारी कोरोना वायरस के चलते पूरे देश त्राहिमाम- त्राहिमाम कर रहा है। पूरे देश,राज्य जिले में हर जगह देखो कोरोना कोरोना का कहर नजर आ रहा है। कोरोना को कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था। आज कोथावां में जनता कर्फ्यू सफल हुआ। कोरोना वायरस के चलते आज सुबह 7 बजे से कस्बे व ग्रामीण क्षेत्रो में जनता कर्फ्यू को लेकर पूरा बाजार कोरोना वायरस से बचाव के लिए घरो मे बंद रहे। और बच्चो को भी घरो में रहने के लिए प्रेरित किया। जनता कर्फ्यू के चलते कोथावां में कोथावां ब्लॉक से लेकर चौकी तक,कोथावां चौराहे तक अतरौली रोड पर कोथावां नहर चौराहे तक सन्नाटा छाया हुआ नजर आया। कोथावां में जनता कर्फ्यू के चलते लोग अपने घरों व दुकानों को बंद करके घरो में बैठकर जब मजबूर हो गए तब
अपने घरों के बाहर बैठेते हुए नजर आए। वही पर जंहा पर लोग बैठे मिले उनको कोथावां पुलिस ने रात 9 बजे के बाद में निकलने के निर्देश दिए। वही पर कोथावां में कुछ युवा मार्गो पर घूमते हुए नजर आते देख उनको
जिन्हे कोथावां पुलिस कर्मियो के द्वारा जनता कर्फ्यू के बारे मे बताकर उन्हे वापस कर दिया गया। वही पर कोथावां में इमरजेंसी के लिए अस्पताल,व मेडिकल स्टोर अपनी सेवाएं देते हुए नजर आये।
स्थानीय पुलिस चौकी कोथावां के चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह,हेड कॉन्स्टेबल शैलेश पांडेय अपनी पुलिस टीम के साथ कस्बे में गस्त करते हुए नजर आए। वही पर देर शाम कोतवाली प्रभारी दीपक सिंह रघुवंशी कोथावां में पैदल
आसपास निरीक्षण किया शाम 5 बजे लोगो ने अपने अपने घरों की बालकनी से ताली,थाली,शंख बजाते हुए प्रशाशन को धन्यवाद दिया। पूरा क्षेत्र जनता कर्फ्यू के बन्द होने से लोगो मे एक सच्चा हिंदुस्तानी होने का साहस व कोरोना से लड़ने का एक साहस दिखाया। इस तरह कोथावां में जनता द्वारा एक दिन का जनता कर्फ्यू का अभियान सफल हुआ।
जनता कर्फ्यू को देखकर ग्रामीण अंचल के लोगो मे देश प्रेम के साथ एक रहने का सकल्प लिया हे । कोतवाल ने सभी को धन्यवाद देकर घरो मे रहकर इस कोरोना की बीमारी से लड़ने का संदेश दिया।
No comments:
Post a Comment