Sunday, March 29, 2020

समाजसेवियों ने सड़को व गलियों को सेनेटाइज किया व राहगीरों को फल,भोजन वितरित किया



बघौली,हरदोई।(अयोध्या टाइम्स) ग्राम प्रधान अजय प्रताप सिंह  एवं समाज सेवियो ने बघौली चौराहा के समस्त सड़कों गलियों एवं मकानों में सघन सैनिटाइज अभियान चलाया साथ ही लखनऊ दिल्ली आदि से पैदल आ रहे हमारे  क्षेत्र के एवं दूर-दराज  के रिश्तेदारों एवं  राहगीरों को भोजन पूड़ी सब्जी अचार एवं बिस्किट और फल वितरित किए जिसके कारण कई दिनों से भूखे इन यात्रियों के चेहरे पर एक खुशी नजर आई इस वितरण के दौरान मानव दूरी डेढ़ मीटर की जिस पर विशेष ध्यान दिया गया तथा समस्त दूरदराज से आए हुए व्यक्तियों महिलाओं एवं बच्चों को डिटॉल सेनीटाइजर द्वारा सैनिटाइज भी किया गया और खाने से पहले लोगों को साबुन से हाथ भी धूलाए गए। एवं समस्त समाजसेवी जैसे नितेश सक्सेना, श्यामा पाल ,पारुल कश्यप मायाराम वर्मा टीनू सिंह लोधी पिंकू सिंह लोधी आशाराम,सद्दीकआदि ने बढ़-चढ़कर सहभागिता दिखाई तथा डॉ वीरपाल सिंह द्वारा लोगों को वायरस से बचाव की सावधानियां बताई गई तथा लोगों को जागरूक भी किया और इस दौरान यात्रियों ने प्रधानमंत्री ,एंव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उठाए जा रहे कदमों की भूरि भूरि प्रशंसा भी की और बघौली पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी प्रशंसा की इसीलिए प्रधान अजय प्रताप द्वारा बघौली चौराहे को और पुलिस चौकी एवं पर्यावरण चौराहा  को बघौली पुलिस एवं जनता  की  कोरोना वायरस से सुरक्षा हेतु सघन सैनिटाइज कराया गया।और निरंतर अंतराल पर आगे भी इस महामारी से बचाव के लिये किया जाता रहेगा।


 

 



 

No comments:

Post a Comment