Tuesday, March 31, 2020

सभासद ताहिर अपने मानदेय भत्ता को गरीबों पर खर्च करने  की नगर पंचायत  अधिशासी अधिकारी से की अपील




*विनय सिंह ब्यूरो चीफ बाराबंकी*

जैदपुर बाराबंकी नगर पंचायत जैदपुर के एक सभसाद ने एक अच्छी पहल की हैं जहाँ देश भर में कोरोना महामारी की वजह से लॉक डाउन है ऐसे में बहुत से लोग अपनी रोज़ी रोटी नही जुटा पा रहे है ऐसे में जैदपुर कस्बे के वार्ड संख्या 9 राईस कटरा द्वितीय के सभसाद ताहिर अंसारी ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी योगेश मिश्रा से निवेदन किया है कि नगर पंचायत से मिलने वाला मानदेय ओर भत्ता जो करीब एक साल से सभसाद ताहिर अंसारी ने नही लिया है उसने नगर पंचायत में प्रार्थना पत्र देकर यह अपील की है कि उसका पूरे साल का मानदेय और भत्ता उन गरीबो के खाने पीने एव दवाओं पर खर्च किया जाय जो लोग अपने खाने पीने का इंतिज़ाम नही कर पा रहे है सभसाद ताहिर अंसारी की तरह ओर भी पदाधिकारियो को भी इस भयावह स्थिति में आगे आकर लोगो की मदद करनी चाहिए


 

 



 

No comments:

Post a Comment