शिवपुरी, 28 मार्च 2020/ गुना-शिवपुरी क्षेत्र के सांसद डाॅ.कृष्णपाल सिंह यादव द्वारा असहाय, बेरोजगार एवं मजदूर वर्ग के लोगों की भोजन की व्यवस्था के लिए आर्थिक मदद दी गयी है। उन्होंने सांसद निधि से शिवपुरी जिले की पांचों विकासखंड में नगर पालिका एवं नगर परिषदों को प्रत्येक को एक लाख रूपए के मान से कुल 5 लाख रूपए की राशि स्वीकृति की अनुशंसा की है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के फैलने की गंभीर स्थिति को देखते हुए मध्यप्रदेश सहित शिवपुरी जिले में भी कफ्र्यू लगा दिया गया है। जिससे असहाय, बेरोजगार एवं मजदूर वर्ग जो रोजाना मजदूरी करके अपना व अपने परिवार का पेट पालन करते है, उनके लिए इस स्थिति में अपने भोजन व्यवस्था की पूर्ति करना कठिन है। ऐसे लोगो की मदद के लिए उन्होंने आर्थिक सहायता दी है।
No comments:
Post a Comment