Saturday, March 28, 2020

राष्ट्रहित में अपने बीच छुपे दुश्मन को हराने के लिए प्रगतिशील प्रेस क्लब की अपील , देहांत से बेहतर है एकांत।






मौदहा हमीरपुर । जनता कर्फ्यू के बाद लगा लॉक डाउन भी कोरोना के मामलों को बढ़ने से रोक नही पा रहा है इसका मुख्य कारण है अपने बीच छुपे कोरोना जैसे खतरनाक दुश्मन को गम्भीरता से न लेना ।गैर जिम्मेदाराना रवैये के चलते कोरोना के मामले  दिन प्रतिदिन देश मे बढ़ते जा रहे हैं । देश इस वक्त भयानक महामारी के चंगुल में है ।हमारे बीच एक ऐसा दुश्मन है जिसे हम जानते नहीं , पहचानते नहीं जो दिखाई नहीं देता ,किंतु अपने बीच छुपे इस दुश्मन को हमें हराना है और वह भी मात्र घर पर रहकर ही। यही एकमात्र विकल्प है।

यह एक ऐसा वायरस है जिसका अभी तक कोई इलाज नहीं, अतः संक्रमित होने के बाद बस्तियां को मौत के मुंह मे धकेलकर आइसोलेशन में जाने से बेहतर है खुद को अभी घरों में कैद कर ले ।दुनिया भर में हुई हजारों मौतों के बाद भी देश में लगे लाके डाउन का पालन करने को हम तैयार नहीं , हमें समझना होगा देहांत से बेहतर एकांत है

।आपकी सुविधाओं के लिए शासन प्रशासन लगातार हर मुमकिन मदद मुहैया करा रहा है और लगातार अपील कर रहा है कि आप सभी घरों में रहकर देश के इस छुपे दुश्मन को हराने में शाषन प्रशासन का सहयोग करें

जहां प्रशासनिक अधिकारी लगातार लोगों की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं वही मीडिया भी आपकी समस्याओं को शासन प्रशासन तक जिम्मेदारी से पहुंचा रहा है।इसके बावजूद अभी भी हम अपने बीच छुपे इस दुश्मन को गंभीरता से लेने को तैयार नही। आप सभी से प्रगतिशील प्रेस क्लब की अपील है कृपया अपने घरों में रहे, सुरक्षित व स्वस्थ्य रहे और आवश्यकता पड़ने पर प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए नंबरों..................    ..... में कॉल कर मदद हासिल करें।

मीडिया के नंबर भी आप सभी के पास हैं। कृपया अपनी समस्याओं को उन नंबरों पर कॉल कर भी अवगत कराएं।प्रशासन हो या मीडिया आपकी मदद के लिए हर समय तैयार है किंतु आप अपने लिए , अपने परिवार के लिए ,समाज के लिए देशहित के लिए घरों में रहे यदि अवश्यक्तानुसार निकले भी तो सुरक्षा के उपाय अपनाकर कम से कम 1 मीटर की सोसल डिस्टेंस बनाना न भूले।


 

 



 



No comments:

Post a Comment