सण्डीला/हरदोई:-(अयोध्या टाइम्स)केंद्र सरकार व राज्य सरकार जंहा कोरोना वायरस से बचने के लिए तमाम प्रकार के नियम बना रही है। वही सरकार के कुछ व्यक्ति उनकी धज्जिया उड़ाने पर लगे हुए है। राज्य सरकार ने रिपोर्ट में बताया था। कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सबको फ्री में मास्क,ग्लव्स व सेनेटाइजर उपलब्ध कराकर उनको कोरोना की बीमारी से दूर रखना है। वही पर बेनीगंज में कुछ व्यक्ति इन आदेशों की धज्जिया उड़ाते हुए नजर आ रहे है।
बताते चले कि माननीय प्रधानमंत्री के उध्बोधन द्वारा जनता से की गई अपील को पुलिस बल,नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी ने नगर व क्षेत्र में एलाउंस करवाकर जनता को घर मे रहने की सलाह दी,वही पर दवा दूध डेरी, व खाद्य पदार्थ की दुकानों पर हैंड वाश,सेनेटाइजर,पानी आदि की व्यवस्था रहेगी।वही पर खाद्य रसद विभाग के गोदाम प्रभारी मोहम्मद सरफराज इस एलाउंस की आवाज उनके कानो में न पडी,और कानून की धज्जिया उड़ाते दिखे,जब संवाददाता की टीम गल्ला गोदाम पर पहुँची,तो वहां का नजरा देखने लायक था,ट्रैक्टरों में कोटे दार का राशन मजदूरों द्वारा लोड लिया जा रहा था,मजदूरों की जान की परवाह न करते हुए,बिना मास्क के मजदूर राशन ट्रैक्टरो ओर लोड कर रहे थे,जब कि गोदाम प्रभारी मास्क व ग्लब्स पहने हुए थे,पूछने पर हैंड वाश व पानी की बल्टी,सेनेटाइजर,साबुन न होने के कारण इसका उचित उत्तर न दे सके।इस सम्बंध में गोदाम प्रभारी सरफराज ने बताया,कि ऐसी कोई सामग्री शाशन प्रशाशन द्वारा उपलब्ध नही कराई गई है, तो हम व्यवस्था कहा से करें।खबर लिखे जाने तक को भी ऐसी सामग्री उपलब्ध नहीं थी।
No comments:
Post a Comment