दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-लाकडाउन होने के कारण ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य, भोजन एवं उनके मनोबल पर निरंतर ध्यान दिए जाने एवं ड्यूटी के दौरान उनके समक्ष आने वाली समस्याओं के निराकरण हेतु पुलिस अधीक्षक रामपुर शगुन गौतम द्वारा एक टीम गठित की गई, जिसके प्रभारी क्षेत्राधिकारी मिलक श्री धर्म सिंह मार्छाल को बनाया गया। टीम मैं रकम सिंह प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, प्रवेज कुमार निरीक्षक पुलिस लाइन, सुमित कुमार उप निरीक्षक/प्रभारी यातायात नियुक्त किया गया है।उक्त टीम से पुलिसकर्मियों से वार्ता कर उनके स्वास्थ्य, मनोबल एवं उनकी समस्याओं, भोजन, नाश्ता आदि तथा कोरोना वायरस से बचाव हेतु प्रत्येक कर्मी के पास मास्क, सैनिटाइजर, हैंडवाश, लिक्विड आदि की जानकारी करेंगे। यदि कोई भी कर्मी अस्वस्थ पाया जाता है तो उक्त टीम स्वास्थ्य विभाग से तत्काल समन्वय स्थापित कर समुचित उपचार उपलब्ध कराएगी।
No comments:
Post a Comment