Thursday, March 19, 2020

पुलिस व आबकारी टीम अमेठी द्वारा 249 पौवा अवैध देशी शराब (कीमत लगभग 15 हजार), 385 नकली रैपर, 212 खाली शीशी, 318 ढक्कन, 128 नकली बार कोड व 01 वाहन (मारूति ओमनी)  के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार 

पुलिस अधीक्षक अमेठी डा0 ख्याति गर्ग के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री दयाराम सरोज व क्षेत्राधिकारी श्री पीयूष कान्त राय के पर्यवेक्षण तथा रविन्द्र सिंह थानाध्यक्ष पीपरपुर के नेतृत्व में अवैध शराब के विक्रय के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 18.03.2020 को उ0नि0 बुद्धीलाल रावत थाना पीपरपुर मय हमराह, आबकारी निरीक्षक आदित्य कुमार अमेठी मय हमराह तथा हरिकेश कुमार सिंह आबकारी निरीक्षक मय हमराह, आबकारी निरीक्षक नागेन्द्र सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर अमेठी दुर्गापुर रोड पर आसलदेव तिराहा पर बने मकान के बेसमेण्ट से अवैध देशी शराब की पैकिंग करते हुए अभियुक्त  1.सतीश व  2.रवि पुत्रगण रामजी ग्रा0 पीपरपुर थाना पीपरपुर जनपद अमेठी को समय 22:55 बजे गिरफ्तार किया गया । तलाशी से आसलदेव स्थित सतीश व रवि के मकान मे 45 पौवा अवैध नकली शराब वाह आरेन्ज ब्राण्ड के लेबल लगे व 47 पौवा बिना लेबल व क्यूआर कोड लगे कुल 92 पौवा तथा क्यूआर कोड का पेपररोल, प्लास्टिक की खाली शीशी 109 वाह आरेन्ज ब्राण्ड देशी शराब आदि सामग्री बरामद हुए । अभियुक्तों की निशानदेही पर हरदेव गुप्ता पुत्र अच्छेलाल गुप्ता नि0ग्रा0 दहियांवा के घर के सामने खड़ी वाहन संख्या यूपी 36 सी 3486 (मारूति ओमनी) में दो पेटी में वाह आरेन्ज ब्राण्ड अंकित बिना क्यूआर कोड लगे पेटी मे कुल 90 पौवा अवैध देशी शराब बरामद हुई तथा घर के अन्दर तलाशी से वाह आरेन्ज ब्राण्ड अंकित बिना क्यूआर कोड लगे 67 पौवा, 50 नकली क्यूआर कोड, देशी शराब अंकित नकली लेबल व 110 इण्डिया ग्लाइकाल लि0 डिस्टलरी गोरखपुर 103 खाली पौवा शीशी बरामद हुई । हरदेव गुप्ता अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया । थाना पीपरपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

 

 

No comments:

Post a Comment