Friday, March 20, 2020

पिनाहट में वीरांगना अवंतीबाई का 162 वां  मनाया बलिदान दिवस




पिनाहट में शुक्रवार को वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी का 162 वां बलिदान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी विष्णु प्रताप बर्मा, राजेंद्र वर्मा, श्री किशन वर्मा (फौजी) तपेंद्र राजपूत उपस्थित रहे।  पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत रघुवंश नगर में वीरांगना अवंती बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान श्री किशन वर्मा (फौजी) ने कहा कि वीरांगना अवंती बाई ने अपने लहू से वर्ष 1857 के प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन की ज्योति प्रचंड की थी। रानी अवंती बाई लोधी की प्रतिमा संसद भवन के प्रांगण में लगनी चाहिए। इनके बलिदान दिवस पर राष्ट्रीय स्तर पर अवकाश घोषित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले के सर्व समाज की सहमति से पिनाहट में अमर शहीद रानी अवंती बाई की प्रतिमा स्थापित जल्द की जाएगी। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति का गौरव रानी अवंती बाई के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है। इस मौके पर राजेंद्र वर्मा,बालकिशन वर्मा , गोवर्धन लाल वर्मा, सचिन राजपूत, रामशंकर वर्मा निषाद, अनिल वर्मा, राजकुमार निषाद, नंदनी वर्मा आदि सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।


 

 



 

No comments:

Post a Comment