Friday, March 20, 2020

पिनाहट में सुविधा शुल्क लेकर रात्रि में निकाले जा रहे थे ओवरलोड ईंट और अवैध बालू से लोड भारी वाहन,  क्षतिग्रस्त हुआ पैंटून पुल 






भदरौली । गुरुवार की रात को पिनाहट घाट पर तैनात कर्मचारियों ने ईट और अवैध बालू से लोड ट्रैक्टरों को सुविधा शुल्क लेकर निकाल दिया। ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली निकलने से पैंटून पुल के गार्डर व नट बोल्ट  टूट गए। स्लीपर चंबल नदी में बह गये । पुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और दो हिस्सों में बंट गया।पुल चंबल नदी में बहने से बाल-बाल बच गया। पुल क्षतिग्रस्त होने के चलते पुल के दोनों किनारों पर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश दोनों राज्यों के वाहनो की लंबी कतारे लग गयी । यात्री पुल सही होने के इंतजार में घंटों के किनारों पर खड़े रहे। लेकिन  शाम तक पुलिस चालू नहीं हो सका। केवल पैदल यात्री ही निकलते रहे।आक्रोशित यात्री हंगामा करते रहे । सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी । 

         जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग ने कड़ी मशक्कत और प्रयास के बाद यात्रियों को चंबल नदी पार कराने के लिऐ पिनाहट घाट पर 4 माह की देरी के बाद पैंटून पुल का संचालन शुरू कराया है। पुल पैदल यात्रियों व हल्के वाहनों के लिए ही संचालित है। पुल पर भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित  है। पुल से भारी वाहन न गुजरे  इसके लिए पैंटून पुल के दोनों किनारों पर गार्डन भी लगाए गए हैं। बावजूद इसके  पिनाहट चंबल घाट पर तैनात कर्मचारी रात्रि में सुविधा शुल्क लेकर अवैध चंबल बालू व ईंट के ओवरलोड  ट्रैक्टर निकाले जा रहे है़ । प्रति ओवर लोड ईंट व अवैध चंबल बालू के ट्रैक्टर से 500 रुपये सुविधा शुल्क लेकर पिछले एक सप्ताह से कर्मचारी पुल से निकाल रहे हैं। गुरुवार की रात 12 बजे और शुक्रवार की सुबह 4 बजे चंबल नदी पर बने पैंटून पुल से कर्मचारियों ने प्रति ट्रैक्टर 500 रुपये सुविधा शुल्क लेकर अवैध बालू व ईंट के करीब 12 ट्रैक्टर ओवरलोड निकाल दिये । शुक्रवार सुबह अवैध बालू से लोड ट्रैक्टर व ईंट के ट्रैक्टर के चलते पैंटून पुल के गार्डर, नट बोल्ट , हुक टूट गये । और स्लीपर उखड़ कर चंबल नदी में बह गये । पुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।पुल दो हिस्सो में बंट गया । पुल पर  बड़ा हादसा होते-होते बाल-बाल बच गया। पुल पर आवागमन बंद होने से दोनों किनारों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। यात्री काफी देर तक पुल सही होने का इंतजार करते रहे । लेकिन कोई भी कर्मचारी पुल को सही करने नहीं पहुंचा। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया । और हंगामा करने लगे । सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वहीं पुलिस ने दोनों तरफ ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया । और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को घटना की जानकारी दी।सूचना मिलते ही प्रांतीय लोक निर्माण खंड के एक्सईएन गोविंद सागर वर्मा मौके पर पहुँचे । और कर्मचारियो को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल पुल को सही करने का काम शुरू कराया । 

  वही इस मामले मे एक्सईएन लोक निर्माण विभाग गोविंद सागर वर्मा का कहना है़ कि पुल को सही करने का काम तेजी के साथ चल रहा है़ । शनिवार से पुल पर वाहनो का आवागमन शुरू हो जायेगा । दोषी कर्मचारियों व अवैध वसूली मे लिप्त कर्मचारियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जायेगी । तथा पत्र के माध्य से डीएम व एसएसपी को भी रात्रि सुरक्षा व्यवस्था व भारी वाहनो को रोकने के लिऐ अवगत कराया जायेगा ।


 

 



 



No comments:

Post a Comment