पिनाहट । माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वाहन पर कोरोना वायरस को लेकर पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के पिनाहट, भदरौली , आरनोटा , स्याहीपुरा व बासौनी बाजार में व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।और जनता कर्फ्यू के समर्थन में ग्रामीण अपने अपने घरों से बाहर नहीं निकले । पिनाहट में थाना प्रभारी पिनाहट अंजीश कुमार ने पुलिस बल के साथ कस्बे में फ्लैग मार्च किया । लोगों को जनता कर्फ्यू का समर्थन करने व कोरोना वायरस के चलते अपने अपने घरो से बाहर न निकलने की अपील की।तथा यूपी के राजस्थान व मध्य प्रदेश पर आवागमन पूर्ण रूप से बंद रहा ।
नगर पंचायत कर्मियों ने पिनाहट के सभी वार्डो को किया सैनिटाइज
पिनाहट। कोरोना वायरस को लेकर नगर पंचायत चेयरमैन किशोरी गुप्ता ने नगर के सभी वार्डों में सैनिटाइज कराने के लिए अपनी टीम भेजी । और टीम ने मोहल्लों में सैनिटाइज किया।
जानकारी के अनुसार रविवार को भारत बंद के आह्वान को देखते हुए कोरोना वायरस के खात्मे को लेकर चैयरमैन पिनाहट किशोरी गुप्ता ने नगर के 13 वार्डों में सैनिटाईज कराने के लिए एक टीम का गठन किया। नगर के 13 वार्डों में सेनीटाइज करने के लिए एक टीम भेजी। टीम ने प्रत्येक वार्ड की सभी गलियों में सैनिटाइजर किया । एलाउन्समेन्ट कर लोगों को घर से बाहर न निकले की भी अपील की।
ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आह्वाहन पर घर घर बजाई ताली और थाली
पिनाहट । देश के प्रधानमंत्री मा नरेंद्र मोदी के आह्वाहन पर ग्रामीणों ने शाम 5 बजे कोरोना वायरस के खात्मे को लेकर ताली और थाली बजाई। ग्रामीणों , बच्चों व महिलाओं ने ताली व थाली बजाकर कोरोना को भारत से खात्मे का संकल्प लिया।
No comments:
Post a Comment