सुसनेर।।सुसनेर समीपस्थ ग्राम पंचायत गणेशपुरा मे हाथ धुलाकर और लोगो के घर-घर जाकर पँचायत द्वारा सेनेटाजर किया गया ओर मास्क का वितरण भी किया गया। ओर आमजन को जागरूक किया गया तथा कोरोना महामारी बीमारी के संबद्ध में विस्तृत जानकारी जानकारी दी गई । ओर पंचायत वासियों से घर पर रहने की अपील की ओर माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा घोषित लॉक डाउन का पालन करने की अपील प्रधान पंचायत प्रतिनिधि निरंजन गोस्वामी द्वारा की गई की। इस अवसर पर सचिव मोहन लाल कादरा सहायक सचिव बालचन्द पाटीदार, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि कालू सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल गोस्वामी, अर्जुन सिंह ,राजू दादा, ईश्वर गोस्वामी, विष्णु मास्टर, गोवर्धन माली ,रविन्द्र गोस्वामी आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment