हरदोई।(अयोध्या टाइम्स) जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय ने बताया है कि आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग, उ0प्र0 ने ऐसे परिवार यथा मनरेगा जाॅबकार्ड धारक, श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक, नगरीय निकायों में पंजीकृत फेरी लगाने, खोमचे वाले, रिक्शा, ईक्का चालक, कुली, पल्लेदार, दैनिक कमायी करने वाले आदि श्रेणी के लाभार्थियों जो वर्तमान में पात्रता सूची में सम्मिलित होने से किसी कारण वंचित रह गये है, को राशन कार्ड निर्गत करने के निर्देश दिये हैं।श्री पाण्डेय ने कहा कि उक्त आदेश के अनुपालन में जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में ऐसे व्यक्ति जो उपरोक्त में सम्मिलित नहीं है और अभी तक वह राशन कार्ड के लाभ से वंचित है, उन्हें इसी माह राशनकार्ड की सूची में शामिल करने की प्रक्रिया गतिमान है, इसलिए उक्त वंचित व्यक्ति अपनी तहसील एवं जिला पूर्ति कार्यालय, हरदोई से सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment