Tuesday, March 17, 2020

नही थम रहा बालात्कार का सिलसिला फिर एक नाबालिक लड़की के साथ हुआ दुष्कर्म



सुरसा/हरदोई ।(अयोध्या टाइम्स) सुरसा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटनां सामने आई जहां पर एक अधेड ने टाफी और बिस्किट का लालच देकर पडोस में खेल रही तेरह वर्षीय बालिका को बहलाफुसलाकर कमरे में बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया बालिका की चीख पुकार सुनकर उसकी मां मौके पर पहुंंची मौके से भाग रहे अभियुक्त को पुलिस ने दबोचा। सी ओ सिटी भी घटना स्थल पर पहुचें। पुलिस ने बालिका को चिकित्सकी परीक्षण के भेज दिया । घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।।                                              जैसा की पीडित बालिका की मां ने बताया की उसके पति सोंमवार को बाहर मजदूरी को गये थे सोंमवार दोपहर को उसकी तेरह वर्षीय पुत्री बाहर बच्चों के साथ खेल रही थी जब शाम तक उसकी पुत्री घर नहीं पहुची तो उसको चिंता  हुई वह उसको ढूंढ ही रही थी की उसी समय पडोस निवासी शिवकुमार पुत्र नंहू के घर से उसकी पुत्री की चिल्लाने की आवाज सुनाई दी जब वह वहां पहुची और कुछ समझ ही पाती उससे पहले ही वहां मौजूद  शिवकुमार पुत्र नंहू वहां से भाग निकला बालिका ने मां को सारी आप बीती बताई की किस तरह शिवकुमार ने उसको टाफी -बिस्किट का लालच देकर उसको अपने घर ले गया और कमरे में बंद कर दिया।घटना की सूचना पर सुरसा पुलिस मौके पर पहुची और गांव से भाग रहे अभियुक्त शिवकुमार को दबोच लिया ,मंगलवार सुबह सीओ सिटी विजय कुमार राना और फारेंसिक जांच टीम मौके पर पहुची और मौका मुआयना किया ।घटना को लेकर थाना प्रभारी राजकरन शर्मा ने बताया की अभियुक्तत शिवकुमार को गिरफ्तार कर दुष्कर्म पास्को आदि धाराओं मेंं मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।


 

 



 

No comments:

Post a Comment