पिहानी हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)नगर पालिका परिषद पिहानी में थर्ड पार्टी निरीक्षण के समय निकाय में निरीक्षित 05 शौचालयों में से 01 अनुप्रयुक्त पाया गया तथा निजामपुर कटरा बाजार स्थित शौचालय, जिसे पालिका द्वारा श्रेष्ठ शौचालय की श्रेणी में प्रदर्शित किया गया था, उसमें स्वच्छता का अभाव पाया गया तथा बस स्टैण्ड वार्ड 03 का शौचालय भी स्वच्छ नहीं पाया गया।
जिलाधिकारी ने उक्त के संबंध में अधिशासी अधिकारी से कहा कि आपकी लापरवाही, अर्कमण्यता एवं कर्तव्य विमुखता के कारण नगर निकाय पिहानी में ओ0डी0एफ0 प्लस प्रमाणीकरण में फेल हो गया, जिसका कुप्रभाव जनपद की रैंकिंग पर पड़ा है।
अतः इस सम्बन्ध में 03 दिन में अपना स्पष्टीकरण के साथ यह भी स्पष्ट करें कि जिन 03 स्थानों पर शौचालयों में स्वच्छता का अभाव पाया गया, वहां पर किन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी और उनके विरूद्व आपके स्तर से क्या कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment