Tuesday, March 31, 2020

मेडिकल हेल्प डेस्क मे 1734 लोगों का किया गया परीक्षण




मौदहा हमीरपुर।इस समय जब पूरा देश कोरोना जैसी भयावह बीमारी के विरुद्ध जंग लड रहा है पूरा देश तीन सप्ताह के लिए तालाबंदी कर दिया गया है।और लोगों को अपने अपने घरों में रहने की सलाह दी जा रही है।लेकिन इस बीच दो दिन पहले ही अचानक से हुए पलायन को देखते हुए सरकार ने कठोर कदम उठाने शुरू कर दिये हैं।और सरकार अपनी ओर से लोगों को अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है।विगत तीन दिनों से कस्बे के बडे चौराहे पर देश के विभिन्न औद्योगिक शहरों से पलायन कर आये 1202 लोगों के नाम पता दर्ज कर उन्हें उनके घर पहुंचाने में कोतवाली पुलिस द्वारा सहयोग किया गया है।जबकि कस्बे के बाहर स्व. सुंदर लाल शिवहरे महाविद्यालय मंकराव मे एक आश्रय स्थल बनाया गया है जहां पर देश के औद्योगिक शहरों से पलायन कर आये लोगों को दो सप्ताह तक रहने की भी व्यवस्था की गई है।जबकि अभी तक मंकराव मे बने मेडिकल हेल्प डेस्क मे  1734 लोगों का परीक्षण किया गया है।बताते चलें कि मौदहा विकास खण्ड के मौदहा कस्बे के नेशनल इण्टर कालेज में भी एक आश्रय स्थल बनाया गया है।लेकिन अभी तक वहां पर बाहरी लोगों को रोका नहीं गया है।जबकि सरकारी स्तर पर नेशनल कालेज में पहले से ही लोगों के ठहरने की व्यवस्था कर ली गई है।वहीं तहसीलदार मौदहा रामानुज शुक्ला ने बताया कि महाविद्यालय मंकराव मे अभी तक कुल 64 लोगों को ठहराया गया है और इनके रहने, खाने, और बच्चों के लिए दूध आदि की पूरी व्यवस्था की गई है।साथ ही समय समय पर इनके स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मेडिकल डेस्क भी बनाई गई है।हमारा प्रयास है कि किसी को भी किसी प्रकार की परेशानी न होने पाये।इसके लिए नगरपालिका, कोतवाली पुलिस सहित राजस्व विभाग के कर्मचारी बराबर लगे हुए हैं।साथ ही मौदहा सीएचसी अधीक्षक डा.अनिल कुमार सचान भी बराबर मेडिकल स्टाफ के साथ सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं।एसडीएम मौदहा अजीत परेश और क्षेत्राधिकारी मौदहा सौम्या पाण्डेय लगातार कस्बे सहित क्षेत्र का दौरा कर लोगों को अधिक से अधिक सुविधाओं को उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे हैं।


 

 



 

No comments:

Post a Comment