दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर- सर्दी-खांसी और बुखार की चपेट में आई सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर की एक महिला कर्मी को जिला अस्पताल भेजा गया है। महिलाकर्मी को जांच के लिए आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है। जिला अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि अभी महिला कर्मी की जांच की जा रही है। दो दिन पहले ही लौटी थी। यहां वापस आने पर उसकी तबीयत खराब हो गई। उसे पहले सीआरपीएफ के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। सीआरपीएफ अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे कोरोना संदिग्ध मानते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। महिला को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उससे बात की तो महिला ने खांसी जुकाम की शिकायत बताई। इस पर टीम उसे तुरंत शाम पांच बजे घर से जिला अस्पताल ले आई और यहां आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया है। नाक और गले के सेंपल लेकर लखनऊ जांच के लिए भेज दिए हैं।
No comments:
Post a Comment