Thursday, March 19, 2020

मास्क एवं सेनेटाईजर का स्टाक जमा करने एवं ब्लैक करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करेंः-महाना



हरदोई,  ।(अयोध्या टाइम्स)मा0 मंत्री औद्योगिक विकास विभाग, उ0प्र0/जनपद प्रभारी मंत्री सतीश महाना ने आज स्थानीय पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में गार्ड आफ आनर की सलामी लेेने के बाद उप जिलाधिकारियों एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों साथ बैठक कर जनपद में ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान के आंकलन, मुआवजा भुगतान एवं नोवेल कोरोना वायरस की रोकथाम की तैयारियों की समीक्षा की।बैठक में मा0 मंत्री ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि लेखपालों के माध्यम से गांवों में ओलावृष्टि से किसानों की फसलों के हुए नुकसान का तत्काल प्रभाव से सही-सही आंकलन कराये और पीड़ित किसानों को प्राथमिकता पर फसलों के हुए नुकसान का मुआवजा दिलायें। उन्होने कहा कि किसानों की फसलों के नुकसान के आंकलन में किसी तरह की लापरवाही एवं भेदभाव न किया जाये और अगर कहीं से किसानों के साथ भेदभाव, लापरवाही एवं मुआवजा वितरण में देरी की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। मा0 मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की फसलों को नुकसान का शतप्रतिशत मुआवजा देने के लिए कटिबद्व है और किसानों के हित का पूरा ख्याल रखा जा रहा हैैं। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने मा0 मंत्री को बताया कि राहत आपदा की जो धनराशि उपलब्ध थी उसका वितरण सण्डीला एवं बिलग्राम तहसील के ओलावृष्टि प्रभावित किसानों को कर दिया गया है और शेष को शासन से धनराशि प्राप्त होने पर मुआवजा उपलब्ध करा दिया जायेगा।जनपद में नोवेल कोरोना वायरस की रोकथाम की समीक्षा करते हुए मा0 मंत्री ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0के0 रावत को निर्देश दिये कि जिला चिकित्सालय सहित समस्त सीएचसी पर अलग आईसोलेशन बार्ड बनवायें और सभी जगह साफ-सफाई व्यवस्था चक-चैबंद रखें तथा चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की ड्यिुटी निर्धारित करते हुए उनकों जिम्मेदारी सौपें और विषम परिस्थिति छोड़ कर अन्य किसी दशा में अवकाश न दें। उन्होने जिलाधिकारी से कहा कि जनपद में कोरोना वायरस के संबंध में जागरूकता अभियान चलायें तथा समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देशित कर दें कि अपने -अपने तैनाती स्थल पर 24 घंटे उपस्थित रहें और जनपद में विदेश से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखें तथा कहीं भी विदेश से किसी व्यक्ति के आने की सूचना मिले तत्काल उस व्यक्ति की जांच करायें और एतिहात के तौर पर तत्काल आईसोलेशन वार्ड में भर्ती करायें। बैठक में मा0 मंत्री  ने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि समय-समय पर जनपद के समस्त मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण करायें और मास्क एवं सेनेटाईजर की स्टाक जमा करने एवं अधिक दर पर बिक्री करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें।
बैठक में उन्होने उप जिलाधिकारियों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों निर्देश दिये कि लेखपालों एवं अन्य ग्राम स्तर के कर्मचारियों के माध्यम से लोगों को जागरूक करें कि कोरोना वायरस से घबरायें नहीं बल्कि इससे बचने के लिए सावधानी बरते और बचाव में भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि में न जाये तथा लोगों से हाथ न मिलायें, हाथ साबुन या सेनेटाईजर से कम-कम 20 सेकेंड तक अवश्य धोयें तथा पौष्टिक आहार ग्रहण करें। उन्होने कहा कोरोना वायरस से लोगों में किसी तरह का भय न उत्पन्न हो इसके लिए सभी को जागरूक करना अति आवश्यक हैै। समीक्षा बैठक में मा0 विधायक आशीष सिंह आशू, मा0 रजनी तिवारी, मा0 प्रभाष कुमार, मा0 माधवेन्द्र सिंह रानू, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स तथा अपर जिला जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह सहित समस्त उप जिलाधिकारी मौजूद रहे।


 

 



 

No comments:

Post a Comment