*विनय सिंह ब्यूरो चीफ बाराबंकी*
बाराबंकी रामनगर
आज जहां कोरोना वायरस के चलते भारत सरकार के द्वारा धार्मिक स्थल, पिकनिक, विद्यालय व समस्त सार्वजनिक स्थल को भीड़ ना इकट्ठा होने के कारण बंद किया जा रहा है वहीं कस्बा रामनगर में मानक के विपरीत व बगैर लाइसेंस के खुलेआम मुर्गा, बकरा का मीट तथा अंडे खुलेआम बेचे जा रहे हैं। जिस पर शासन प्रशासन की नजर भी नहीं पड़ती। यदि इसी प्रकार से नगर में मनमाने तौर पर मीट की दुकानें खुली रहेंगी तो हो सकता है कोरोना वायरस का विस्तार हो जाय। जिस पर शासन प्रशासन को तुरंत रोक लगानी चाहिए। वहीं रामनगर से बजरंगबली के स्थान पक्का तालाब जाने वाली रास्ते पर तीन चार दुकानें अंडा व मीट की खुली रहती है इसी रास्ते से लोग बुढ़िया माता का मंदिर, पक्का तालाब, राम जानकी मंदिर, व महादेवा को लोग जाते हैं। इसी रास्ते पर खुलेआम मनमाने ढंग से मानक के अनुरूप बगैर लाइसेंस के मीट की बिक्री खुलेआम की जा रही है। तथा आस पड़ोस में गंदगी भी फैली रहती है लोगों के खेतों तक पक्षियों के द्वारा हड्डियां व पंख छोड़े जाते हैं जिससे किसान भी परेशान होते हैं इसकी शिकायत किसानों के द्वारा थाना रामनगर पर की जा चुकी है उसके बावजूद भी इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
No comments:
Post a Comment