दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर-कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते प्रदेश सरकार ने पार्क,मॉल,स्कूल,कॉलेज कोचिंग सेंटर आदि को बंद करने के निर्देश दिए हैं।जिसमें लॉर्ड जीजस बिलीवार्स ट्रस्ट अपनी पनवरिया स्थित कोचिंग सेंटर के साथ साथ उत्तर प्रदेश व अन्य प्रदेशों में चल रहीं शाखाओं को भी बंद कर संक्रमण को फैलने से रोकने में तथा सरकारी निर्देशों का पालन कर अपना योगदान दिया। लॉर्ड जीजस बिलीवर्स ट्रस्ट के चेयरमैन पौलिस मसीह ने बताया कि बोर्ड तथा माउस आदी के छूने से भी संक्रमण फैलता है। तथा उन्होंने लोगों को भी सलाह दी है कि अपने आस पास की सफ़ाई रखें।अपनी भी सफ़ाई और रखें तथा घबराएँ नहीं।लॉर्ड जीजस बिलीवर्स ट्रस्ट द्वारा सभी शाखाओं में 17 से 2 अप्रैल 2020 तक अवकाश घोषित किया गया है।
No comments:
Post a Comment